CHHAPRA DESK – सारण जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक शिक्षक की गोली मारकर हत्या की गई है. घटना डोरीगंज थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव की बताई गई है. बताया जा रहा है कि गोपालपुर गांव में बीती रात सोए अवस्था में ही एक शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मृत शिक्षक की पहचान डोरीगंज थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव निवासी स्वर्गीय वकील राय के 35 वर्षीय पुत्र संजीत कुमार यादव के रूप में की गई है. इस घटना के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची डोरीगंज थाना पुलिस ने 100 को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा है, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के क्रम में शव का एक्सरे कराए जाने को लेकर भेजा गया है.

ताकि, पता चले की गोली कहां और कितनी लगी है. इस संदर्भ में सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के क्रम में परिजनों ने बताया कि मृतक निजी स्कूलों में पढ़ाया करता था और साथ ही गीत संगीत का कार्यक्रम भी करता था. बीती रात वह अपने कमरे में सोया था, तभी खिड़की से अपराधियों ने उसे गोली मार कर हत्या की है. घटना के संदर्भ में परिजनों के द्वारा बताया गया की गोली किसी खास आदमी के द्वारा ही मारी गई है जिसे यह सब पता था कि गाय के बथान को पार कर खिड़की है और इस कमरे में वह सोया हुआ है. जिसके बाद अपराधी ने बड़े ही चालाकी के साथ शिक्षक की हत्या कर दी है.

सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए एक बोर्ड का गठन किया गया है. जिसमें डॉक्टर संतोष कुमार, डॉक्टर सुब्रत कुमार तथा डॉक्टर अश्विनी कुमार के द्वारा मृतक का पोस्टमार्टम किया जाना है. पोस्टमार्टम के क्रम में डोरीगंज के तमाम पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे. हालांकि पुलिस के द्वारा कहा गया कि परिजनों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.

![]()

