शिक्षा विभाग से संबंधित जिला स्तरीय अनुकम्पा समिति की बैठक में मिला अनुकंपा का लाभ

शिक्षा विभाग से संबंधित जिला स्तरीय अनुकम्पा समिति की बैठक में मिला अनुकंपा का लाभ

CHHAPRA DESK  –  सारण जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा आज शिक्षा विभाग से संबंधित जिला स्तरीय अनुकम्पा समिति की बैठक आयोजित की गई.bबैठक के दौरान मृत शिक्षकों के आश्रितों से प्राप्त लिपिक के पद पर नियुक्ति हेतु 228 आवेदनों एवं परिचारी पद पर नियुक्ति हेतु 19 आवेदनों एवं उनके कागजातों की गहन समीक्षा की गई.
समीक्षा के उपरान्त कुल 136 आश्रितों को विद्यालय सहायक के पद पर नियुक्ति हेतु एवं 11 आश्रितों को परिचारी पद पर नियुक्ति हेतु अनुशंसित किया गया. साथ ही कुल 14 आवेदनों को कागजात सही नहीं रहने के कारण अस्वीकृत किया गया तथा शेष 89 आवेदनों के संबंध में वांछित कागजात जमा करने हेतु संबंधित आश्रितों को 21 दिन का समय दिया गया.

Add

ताकि, संबंधित कागजात प्राप्त होने पर अगली अनुकम्पा समिति की बैठक में शेष प्राप्त सभी आवेदनों पर नियुक्ति हेतु निर्णय लिया जा सके. उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त, सारण, अपर समाहर्त्ता, सारण, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सारण, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, स्थापना सहित जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के अन्य कर्मी उपस्थित रहे.Nविद्यालय सहायक एवं परिचारी पद पर अनुशंसित आश्रितों की सूची सारण जिले के NIC के वेबसाइट (https://saran.nic.in) पर देखा जा सकता है.

Loading

81
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़