
CHHAPRA DESK – सारण जिले के पहलेजा थाना अंतर्गत खरीका गांव में शिक्षक की गोली मारकर हत्या मामले में पुलिस ने दो हथियार सप्लायर को भारी मात्रा में हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सप्लायरों में सोनपुर थाना क्षेत्र के भरपुरा दियारा निवासी राजीव रंजन कुमार यादव एवं भरपुरा ब्रह्म स्थान निवासी रितेश कुमार राय शामिल हैं. जिनके पास से पांच देसी पिस्टल डबल मैग्जीन सहिस, अर्द्धनिर्मित देसी पिस्टल का चार बैरल, तीन स्मार्ट फोन एवं एक स्कूटी बरामद किया गया है.

वरीय पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि उनके नेतृत्व में गठित SIT के द्वारा आसूचना संकलन करते हुए छापेमारी कर सोनपुर थानान्तर्गत ग्राम-भरपुरा दियारा से दो आर्म्स सप्लायर को गिरफ्तार किया गया, जिनसे पूछताछ के उपरान्त उनके स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर ग्राम-भरपुरा दियारा से स्कूटी में छुपाकर बिक्री करने हेतु रखा गया काफी संख्या में अवैध देसी पिस्टल, डबल मैग्जीन के साथ बरामद किया गया. पूछताछ में क्रम में अभियुक्तों द्वारा स्वीकार किया गया कि पहलेजा थाना के शिक्षक हत्याकाण्ड में प्रयुक्त हथियार इनके हीं द्वारा अपराधियों को दिया गया था.

जिससे हत्या की घटना कारित की गई है. घटना में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु सघन छापामारी की जा रही है. हालांकि हत्यारा अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. विदित हो कि सोनपुर थाना अंतर्गत खरीका गांव में बीते दिन स्थानीय निवासी पन्नालाल सिंह के 40 वर्षीय पुत्र अरविंद कुमार सिंह उर्फ सनोज सिंह के सिर में गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. गोली उनके सिर में मारी गई थी. गोली उनके सिर में दाहिनी तरफ छोटी सुराख कर घुसी थी और खोंपड़ी के बाई तरफ फांसी मिली.

![]()

