शिक्षक के घर में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन ; मुंगेर से बुलाए गए थे 5 कारीगर

शिक्षक के घर में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन ; मुंगेर से बुलाए गए थे 5 कारीगर

BAKSAR RESK – बिहार के सारण जिले में मुंगेर के कारीगरों द्वारा बनाए जा रहे पिस्टल के बाद बक्सर में भी मुंगेर के कारीगरों को बुलाकर वहां मिनी गन फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था. जिसका खुलासा बक्सर पुलिस ने किया है. फैक्ट्री एक मकान में चल रही थी. मकान मालिक वीरेंद्र सिन्हा हैं. इन्होंने पुलिस को खुद की पहचान शिक्षक बताई है पर परिवार वाले नवोदय विद्यालय के रिटायर ड्राइवर कह रहे। पुलिस ने छापेमारी में भारी मात्रा में अर्धनिर्मित हथियार बरामद किया है. इसके अलावा हथियार बनाने में इस्तेमाल होने वाली मशीनों को भी जब्त किया है. मामला नया भोजपुर थाना क्षेत्र के चांद गांव का है पुलिस ने मकान मालिक समेत 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें 5 मुंगेर निवासी हैं. पांचों का कहना है कि एक माह पहले यहां आए थे.

हालांकि पुलिस को शक है कि तीन महीने से ये लोग हथियार बना रहे।वीरेंद्र के भाई सुरेंद्र ने बताया कि नवोदय में काम करने वाले एक मित्र ने भाई से कहा था कि एक रिलेटिव को किराए पर मकान दे दीजिए. वे लोग मशीन बिठाकर गाड़ी के पार्ट्स बनाएंगे. भाई ने घर का पिछला हिस्सा 5 हजार किराए पर सौंपा था. वेल्डिंग दुकान के नाम पर अलग से बिजली मीटर भी लगाया था. घर के आगे वाले हिस्से में भइया और भाभी रह रहे थे।बिजली बिल का 1500 रुपए है बकाया बिजली मीटर रीडिंग करने वाले राजकुमार ने कहा कि ये लोग वेल्डिंग दुकान खोलने की बात कह अलग से मीटर लगवाए थे. 12 दिन पहले कनेक्शन कटवा दिया. कहा था कि दो सितंबर को चले जाएंगे। 15 सौ रुपए बकाया है.

अरेस्ट हुए मकान मालिक ने पुलिस को बताया है कि वो शिक्षक है. गिरफ्तार लोगों को अब पुलिस रिमांड पर लेगी। पता लगाया जाएगा कि ये पहले कहां हथियार बनाते थे इनका कोई गैंग कनेक्शन तो नहीं. जिनके लिए ये लोग हथियार बना रहे हो जानकारी बक्सर एसपी मनीष कुमार ने दी है. इधर ग्रामीणों ने कहा कि उस घर में क्या होता था, हमलोगों को जानकारी नहीं है. गांव के लोगों के साथ वीरेंद्र ज्यादा उठता-बैठता नहीं था. मकान भी गांव से हटकर खेत में बनाया था. इसलिए हमलोग को मालूम ही नहीं चल पाया कि क्या हो रहा है. एसपी मनीष कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि वीरेन्द्र सिन्हा के घर में मिनी गन फैक्ट्री चलाई जा रही है.

डुमरांव डीएसपी आफाक अख्तर अंसारी के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की गई. इस दौरान 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया. शक है कि फैक्ट्री चलाने वालों में कई और लोग हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापा मारा जा रहा है. गिरफ्तार सात लोगों में एक शिक्षक वीरेंद्र सिन्हा हैं, जो मकान मालिक हैं. दूसरा सीतामढ़ी निवासी पिन्टु साह है. इसके अलावा मुंगेर के पांच लोग, मो. आजाद, मो. मोनू, मो. अब्दुल्ल, मो. राजू और मो. इबरान हैं.

एसपी ने बताया कि 36 पिस्टल टाइगर प्ले, 35 पीस कॉर्क रड, बैरल 33 पीस, बट-20 पीस, तीन ड्रिल मशीन, 1 लेथ मशीन, एक ग्रिन्डर और तीन मोबाइल जब्त किया गया है. डुमरांव डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी ने कहा कि पुलिस फिलहाल सभी से पूछताछ कर इनके नेटवर्क को खंगाल रही है. इनके मोबाइल को भी खंगाला जा रहा है. अगर इसमें और लोगों की संलिप्तता और गिरफ्तारी होती है तो उसके बारे में जानकारी दी जाएगी.

Loading

56
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़