शिक्षक की खोपड़ी में सुराख कर फंसी मिली गोली ; शूटर ने दूर से ही मारी थी गोली, पर क्यों ? कहीं कोई चक्कर तो नहीं ? जल्द होगा खुलासा

शिक्षक की खोपड़ी में सुराख कर फंसी मिली गोली ; शूटर ने दूर से ही मारी थी गोली, पर क्यों ? कहीं कोई चक्कर तो नहीं ? जल्द होगा खुलासा

CHHAPRA DESK –  शिक्षक सनोज सिंह की हत्या अनायास नहीं है. यह एक प्री प्लांड मर्डर है. उनकी हत्या के लिए भी निश्चित तौर पर शूटर को हायर किया गया था. क्योंकि, गोली उनके सिर में सटाकर नहीं मारी गई थी. निश्चित तौर पर उस अपराधी और शिक्षक के बीच कुछ दूरी का फासला रहा होगा और ऐसा निशान कोई शूटर का ही हो सकता है. क्योंकि गोली उनके सिर में दाहिनी तरफ छोटी सुराख कर घुसी थी और खोंपड़ी के बाई तरफ फांसी मिली है. जो कि पिस्टल की बताई जा रही है. मृत शिक्षक जिले के पहलेजा थाना क्षेत्र के खरीका गांव निवासी पन्नालाल सिंह के 40 वर्षीय पुत्र अरविंद कुमार सिंह उर्फ सनोज सिंह थे. जिन्हें बीती रात्रि गांव में ही उनके सिर में गोली मार कर हत्या कर दी गई थी.

Add

अब बड़ा सवाल ?

अब बड़ा सवाल यह उठता है कि एक शिक्षक की किसी से क्या दुश्मनी हो सकती है. उनका प्री प्लांड मर्डर किया जाना कई सवाल खड़े कर रहा है. वैसे समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है. फिर भी गांव में तरह-तरह की चर्चाएं भी की जा रही है, कि कहीं कोई चक्कर जरूर है. अब यह चक्कर किससे है, यह तो पुलिसिया जांच का विषय है. क्योंकि बीती देर रात्रि शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के दौरान भी मृतक के भाई के द्वारा कुछ भी बताने से परहेज किया जाता रहा. वैसे यह मर्डर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है और अभी तक अबूझ पहेली ही है. चर्चाएं जारी है. पुलिस शीघ्र खुलासा का दावा कर रही है.

Loading

81
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़