शिक्षकों के समय पर विद्यालय नहीं पहुंचने और मध्याह्न भोजन नहीं मिलने के कारण आ’क्रोशित ग्रामीणों ने विद्यालय पर किया प्र’दर्शन

शिक्षकों के समय पर विद्यालय नहीं पहुंचने और मध्याह्न भोजन नहीं मिलने के कारण आ’क्रोशित ग्रामीणों ने विद्यालय पर किया प्र’दर्शन

CHHAPRA DESK –  राज्य के अपर मुख्य सचिव के के पाठक के निर्देश के बाद भी शिक्षक स्कूल से नहीं पहुंच रहे हैं. व्यक्तिगत परेशानी का बहाना बना कर प्रतिदिन लेट से आ कर जल्दी घर चले जाते हैं. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार को मध्य विद्यालय सैदसराय में विरोध प्रदर्शन करते हुए शिक्षकों पर कार्रवाई की मांग की. विक्की कुमार सिंह, विपिन कुमार सिंह, शिव रंजन सिंह, चंदन कुमार सिह, नीतीश कुमार, राहुल कुमार, आलोक कुमार,

रौशन कुमार, विकास कुमार, पिंटू कुमार, मनोज कुमार सिंह, हरेंद्र सिंह सहित आदि ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि स्कूल में कोई भी शिक्षक किसी भी दिन समय पर नहीं आते हैं. सरकार द्वारा बच्चों को मिलने वाली दोपहर के भोजन एमडीएम भी सही से नहीं बनता है और ना ही सही से पढ़ाई होती है. इसको लेकर कई बार प्रधानाध्यापक और शिक्षकों से समय से पढ़ने तथा सभी कार्य नियमित करने का अनुरोध किया गया, परंतु कोई भी सुनने को तैयार नहीं है.

प्रशासन और शिक्षा विभाग द्वारा समय से नहीं आने वाले शिक्षकों पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए अन्यथा हम लोग चरणबध्य तरीके से लगातार आंदोलन करने को बाध्य होंगे. इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी प्रधानाध्यापक टुनटुन राम ने बताया कि कुछ शिक्षक परेशानी होने के कारण समय से स्कूल नहीं पहुंच पा रहे हैं.

Loading

36
E-paper शिक्षा