शिक्षाविद, पत्रकार, खेल प्रेमी व समाजिक न्याय के पुरोधा थे सुशील सिंह : अरूण

शिक्षाविद, पत्रकार, खेल प्रेमी व समाजिक न्याय के पुरोधा थे सुशील सिंह : अरूण

CHHAPRA DESK – छपरा शहर के एसडीएस कॉलेज के प्रांगण में पूर्व प्राचार्य अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में स्वर्गीय पूर्व प्राचार्य, वरिष्ठ पत्रकार शिक्षाविद, स्वर्गीय सुशील कुमार सिंह की पुण्यतिथि मनाई गई. इस अवसर पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए पूर्व प्राचार्य श्री सिंह ने कहा कि जगदम महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य स्वर्गीय सुशील कुमार सिंह एक महान शिक्षाविद के साथ-साथ वरिष्ठ पत्रकार एवं खेल प्रेमी थे. समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उनका योगदान अमूल्य एवं अविस्मरणीय है.

इस अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए भाजपा के जिला अध्यक्ष रणजीत कुमार सिंह ने कहा कि स्वर्गीय सुशील बाबू सारण के धरोहर थे. कबड्डी संघ के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रमाकांत सोलंकी ने कहा कि खेल के क्षेत्र में स्वर्गीय सुशील बाबू ने सारण के खिलाड़ियों को ऊर्जा एवं नई दिशा प्रदान करने का काम किया है. उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता. वहीं भाजपा महामंत्री विवेक कुमार सिंह ने कहा उनके सामाजिक व्यक्तित्व एवं शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदानों को सारण के लोग आज भी याद करते हैं.

खेल के क्षेत्र में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उनके मार्गदर्शन में सारण के खिलाड़ियों ने बड़े-बड़े कीर्तिमान स्थापित कर सारण का नाम रौशन किया है. उन्होंने अपनी लेखनी से पत्रकारिता जगत को नई ऊंचाई प्रदान की. इन सब के बावजूद वह विद्यार्थियों को शिक्षा देना अपनी पहली प्राथमिकता समझते थे. उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि एवं श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में पूर्व प्राचार्य अरुण कुमार सिंह,

भाजपा जिला अध्यक्ष रणजीत कुमार सिंह, कबड्डी संघ के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रामाकांत सोलंकी, महामंत्री विवेक कुमार सिंह, मुख्य प्रवक्ता धर्मेंद्र चौहान, मीडिया प्रभारी बलवंत सिंह, पंचायत समिति सदस्य बिनोद कुमार सिंह, राकेश कुमार सिंह, रत्नेश कुमार सिंह, शिक्षक नेता विश्वजीत चंदेल, चरण दास सहित काफी संख्या में ग्रामीण एवं शिक्षाविद उपस्थित थे.

Loading

69
E-paper Social