शूटआउट एट पारस हॉस्पिटल ; गैंगवार में मारा गया इलाजरत कुख्यात चंदन, दहशत

शूटआउट एट पारस हॉस्पिटल ; गैंगवार में मारा गया इलाजरत कुख्यात चंदन, दहशत

PATNA DESK –  पटना के पारस अस्पताल में गैंगवार के शूटआउट का नजारा देखने को मिला. जहां पारस अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था को धत्ता बताते हुए 5 अपराधी हथियार के साथ घुसे और वहां इलाजरत कुख्यात चंदन को गोलियों से छलनी कर दिया. इस हत्या को अंजाम देने के बाद अपराधी बाहर निकले और दो बाइक से फरार हो गये जिसका पूरा वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है और सीसीटीवी कैमरे से उन अपराधियों की पहचान कर पुलिस उनकी गिरफ्तारी के प्रयास में लगी है. इस शूटआउट का लाइव वीडियो सामने आया है जिसमें अपराधियों की तस्वीरें कैद हुई हैं.

Add

सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि पांच की संख्या में बदमाश बड़े आराम से पारस अस्पताल में घुसते हैं और चंदन जिस वार्ड में रहता है उस तरफ बढ़ते हैं. वार्ड में एक-एक कर सभी पांचों अपराधी घुस जाते हैं और गोलीबारी कर हत्या कर देते हैं. अब पुलिस के लिए इन्हें पकड़ना आसान होगा. पांच में से चार बदमाशों के सिर पर टोपी है. एक बदमाश जो सबसे आगे है उसने टोपी नहीं पहना है. हत्या के बाद बड़े आराम से एक-एक कर सभी मौके से फरार हो जाते हैं.

वार्ड के बाहर दरवाजे पर ही निकालने लगे हथियार

वीडियो को देखकर आपको लगेगा कि यह कोई फिल्म है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि हत्या करने वाले बदमाशों के चेहरे पर कोई खौफ नहीं है. वे वार्ड के बाहर दरवाजे पर जैसे ही पहुंचते हैं, एक-एक कर हथियार निकाल लेते हैं. सबसे पहले आगे चलने वाले बदमाश ने हथियार निकाला. उसके बाद उसके साथ जो पीछे में अपराधी थे उन लोगों ने हथियार निकाल लिया फिर कुख्यात चंदन की को गोलियों से छलनी कर मौत के घाट उतार दिया और आसानी से फरार हो गये.

Loading

48
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़