CHHAPRA DESK – सारण जिला के गड़खा प्रखंड अंतर्गत सरगट्टी नहर पुल के समीप बिजली के शॉर्ट सर्किट से गेहूं की खेत में आग लग गई. हालांकि स्थानीय ग्रामीणों की तत्परता के कारण आग पर काबू पा लिया गया लेकिन तब तक काफी फसल जलकर राख हो गई. इस अगलगी में स्थानीय थाना क्षेत्र के सहोसराय गांव निवासी कुदुश मियां, उमेश मांझी और राजेश्वर प्रसाद का लगभग 8 कट्ठा का फसल जलकर राख हो गया. जैसे ही इसकी सूचना आसपास के लोगों को मिली तुरंत ही इस आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे और सफल भी हुए.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बिजली विभाग के लापरवाही के कारण ही शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है. ग्रामीणों ने बताया कि खेत के ऊपर से ही 11 हजार वाली करंट की तार गुजरती है. ऐसे मौसम में बिजली विभाग को भी चाहिए कि अपने तारों को सही एवं सुरक्षित करें. जिससे दूसरे किसी को नुकसान ना हो. लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द बिजली के तारों को दुरुस्त किया जाए.