शाॅर्ट सर्किट से लगी भीषण आ’ग में जेनरल स्टोर्स दुकान जलकर स्वा’हा ; लाखों का सामान ज’लकर राख

शाॅर्ट सर्किट से लगी भीषण आ’ग में जेनरल स्टोर्स दुकान जलकर स्वा’हा ; लाखों का सामान ज’लकर राख

CHHAPRA DESK – छपरा सदर प्रखंड के डोरीगंज थाना क्षेत्र के बाजार स्थित गुप्ता जेनरल स्टोर में शाॅर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई. जिससे जेनरल स्टोर में रखें सभी सामान जलकर राख हो गया. इस मामले में गुप्ता जेनरल स्टोर संचालक संजीत कुमार गुप्ता ने बताया कि शाम के समय जब दुकान बढ़ाकर घर चले गए तभी रात्रि 09:30 बजे बाजार के लोगों ने फोन पर सूचना दिया कि शाॅर्ट सर्किट से आपके दुकान में आग लग गया है. सूचना पाते ही संजीत कुमार गुप्ता आनन-फानन में दुकान पर पहुंचे और आग की लपटे देख आग बुझा रहे लोगों के साथ आग बुझाने के साथ-साथ फायर ब्रिगेड को सूचना दिया.

सूचना पाते ही फायर ब्रिगेड दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाने में लगा गई. लेकिन आग विकराल रूप धारण कर चुका था. जिसको देखकर तीन और दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची और सभी दमकल की गाड़ियों ने आग बुझाने का प्रयास किया. वहीं पूछताछ में दुकानदार ने बताया कि करीब 40 लाख का सामान जलकर राख हो गया है. बताते चलें कि दुकान के पास सामने बिजली का पोल है. जिससे दुकान में बिजली सप्लाई आया है. लोगो का कहना था कि बिजली के शाॅर्ट सर्किट से दुकान में आग लगी है. फिलहाल जांच जारी है.

Loading

67
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़