CHHAPRA DESK – सारण जिले में शराबबंदी एक मजाक से ज्यादा कुछ भी नहीं है. यहां गांव की गली तक शराब बिक रहे हैं और शहर में तो होम डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध है. वैसे यह तो जग जाहिर हो चुका है कि बिहार में शराबबंदी बस नाम के लिए है, बाकी तो कमाई का जरिया है. इसके साथ एक सुलभ नशा भी सारण में पनप कर सामने आया है, स्मैक का. सारण जिला के परसा थानांतर्गत 180 ग्राम स्मैक एवं 01 मोटरसाइकिल बरामद कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. लेकिन यह जानकारी हासिल नहीं हो सकी है कि स्मैक का सप्लायर कौन है. वैसे पुलिस तो पूछताछ कर ही रही है.
वहीं गड़खा थानान्तर्गत 01 पिकअप से कुल-251 ली० विदेशी शराब बरामद कर 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. गड़खा थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक शराब लदा पिकअप गड़खा बाजार के रास्ते छपरा जा रहा है. उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अलोनी बाजार में बेरिकेटिंग कर सघन वाहन चेकिंग प्रारंभ किया गया. वाहन चेकिंग के क्रम में उक्त वाहन से 250.56 ली० अंग्रेजी शराब बरामद कर 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्त मुफस्सिल थाना क्षेत्र के यमुना मठिया गांव निवासी संटू कुमार मांझी बताया गया है.
वहीं मद्यनिषेध विशेष अभियान चलाकर कुल- 756 ली० शराब बरामद कर 28 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उनके निर्देशन में सारण पुलिस द्वारा जिले में अवैध शराब का सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, शराब तस्करों एवं शराब कारोबारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है. होली को लेकर विशेष चौकसी बरती जा रही है और लगातार अभियान चलाया जा रहा है.