CHHAPRA DESK – छपरा शहर के नगर थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है, जहां शराबी पति ने पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी है. जिसके बाद वह फरार हो गया है. वही घर वालों में कोहराम मचा हुआ है. घटना बीती देर रात्रि की बतलाई गई है. घटना शहर के नगर थाना अंतर्गत बिचला तेलपा मोहल्ला की है. मृत महिला नगर थाना क्षेत्र के बिचला तेलपा निवासी गणेश महतो की पत्नी शारदा देवी बताई जाती है. इस संदर्भ में मृतका के पुत्री ने बताया कि उसके पापा शराब पीकर आते थे और आए दिन घर में मां के साथ मारपीट करते थे.

बीती देर शाम भी वह शराब पीकर घर आए और मां को मारने-पीटने लगे. जिसके बाद कुछ देर के लिए बाहर बथानी के मड़ई में मां को बुलाकर ले गए. जहां देर रात मड़ई की आड़ में ले जाकर चाकू से गोदकर हत्या कर शव को गोइठा में छुपा दिया. काफी देर होने के बाद जब पुत्री मढ़ई में पहुंची तो वहां पर गोइठा के बीच में शव को पड़ा देखा. जिसके बाद वह चिल्लाने लगी. उसकी चीख और चिल्लाहट सुनकर स्थानीय लोग समेत मृतका के मायके वाले भी पहुंचे. जहां उन लोगों ने उसे सदर अस्पताल लेकर आए.

जहां सदर अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस मामले में मृत महिला के मायके वाले मढ़ौरा थाना क्षेत्र के ग्राम चंदा से छपरा पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई. वही पत्नी की हत्या के बाद आरोपी पति फरार है. बताया जाता है कि वह राज मिस्त्री का काम करता है और प्रतिदिन शराब के नशे में अपने मां-बाप से विवाद विवाद करते रहता है. सूचना के बाद नगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है. वहीं समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी.

![]()

