CHHAPRA DESK – श्रावण मास की पहली सोमवारी पर सारण जिले के सभी शिवालयों में जलाभिषेक के लिए आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा. छपरा शहर के धर्मनाथ मंदिर, बाबा बटुकेश्वर नाथ मंदिर, मासुमेश्वर नाथ मंदिर, मढौरा स्थित शिल्हौड़ी मंदिर सहित सभी शिवालयों में सुबह से शाम तक भक्तों की कतारें लगी रही. सभी भक्तों ने शिवालय में पहुंच कर भगवान भोलेनाथ का दर्शन किये और बिल्वपत्र, भांग, धतूरा दूध, गंगाजल से जलाभिषेक कर अपने लिये सुख शांति और समृद्धि का आशीष मांगा. शिल्हौरी मंदिर प्रबंध कमेटी से मिली जानकारी के अनुसार पहली सोमवारी पर करीब 35- 40 हजार शिवभक्तों ने शिल्हौरी वाले महादेव को जलाभिषेक किया.
सोमवारी को लेकर शिल्हौरी मंदिर के मुख्य गेट से गर्भगृह गेट तक मजिस्टेट और पुलिस बल मुस्तौद रहे. सभी प्रमुख स्थानों पर पुलिस बल के साथ मजिस्टेट की प्रतिनियुक्ति से मंदिर आने वाले लोगो को सुविधा मिली. महिला और पुरुष का लाइन अलग-अलग होने से लोगों को कम असुविधा हुई तो मंदिर और मंदिर के बाहर जाम जैसी स्थिति कम बनी. मंदिर परिसर में बच्चों के लिए झुला, खाने पीने की दुकाने और मीना बाजार भी सजी थी.
शिल्हौड़ी के शिलनिधि मंदिर में पवित्र माह सावन की शुरुआत पर श्रावणी मेला का उद्घाटन हुआ. मढ़ौरा एसडीओ सह मंदिर प्रंबंध कमेटी की अध्यक्ष डाॅ प्रेरणा सिंह, डीएसपी नरेश पासवान ने फीता काटकर श्रावणी मेला का उदघाटन किया. इस दौरान जिला परिषद की पूर्व अध्यक्ष व वर्तमान सदस्य मीना अरूण, बीडीओ सुधीर कुमार, सीओ अम्बपालिका यादव, मुखिया अजय राय, मुखिया प्रतिनिधि दिलीप सिंह, दीपनारायण सिंह काका, डा लालबाबू राय, भूपेश भीम सहित ग्रामीण और कमेटी के सदस्य उपस्थित थे.