CHHAPRA DESK – क्षत्रिय सम्मान रैली का विशाल आयोजन सोनपुर के रमणा मैदान में किया गया. जिसमें बिहार, झारखंड, राजस्थान और उत्तर प्रदेश सहित अन्य प्रदेशों के सैकड़ों सदस्य शामिल हुए. सभा को संबोधित करते हुए राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पृथ्वीराज चौहान के 34वें वंशज महिपाल सिंह मकराना ने कहा कि पृथ्वीराज चौहान, महाराणा प्रताप और बाबू वीर कुंवर सिंह राजपूतों की शान थे. जिन्होंने समाज और देश के लिए अपना सब कुछ न्योछावर किया है. आज राजपूत की अपेक्षा होने लगी है. जिसको राजपूत समाज बर्दाश्त नहीं करेगा. राजपूत करणी सेना अपनी पांच मुख्य मांगों को सरकार के समक्ष रखेगी.
जिसमें बिहार के बिहटा एयरपोर्ट का नामकरण बाबू वीर कुंवर सिंह के नाम से करने, ईडब्ल्यूएस का सरलीकरण करने, क्षत्रिय कल्याण बोर्ड का गठन करने, पटना में क्षत्रिय छात्रावास के लिए जमीन आवंटित करने एवं भोजपुरी भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांगे शामिल है. उन्होंने अपनी मांगों के आलोक में संपूर्ण राजपूत समाज को एकत्रित होने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि उनकी एकता ही सरकार को उनकी मांगों पर विचार करने के लिए बाध्य करेगी. मंच को राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष एवं अन्य वक्ताओं में संबोधित किया. वहीं जय भवानी के नारो से हरिहर क्षेत्र गुंजायमान हो उठा.
सम्मान रैली में राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पृथ्वीराज चौहान के 34वें वंशज महिपाल सिंह मकराना (राजस्थान), बिहार प्रदेश अध्यक्ष अमित सिंह उज्जैन, प्रदेश संयोजक कुंवर रोहित राजपूत, प्रदेश महासचिव हिमांशु हरि, प्रदेश सचिव आदित्य राणा, विजयंत गौतम और छपरा जिला के चिकित्सा प्रकोष्ठ अध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह, चिकित्सा प्रकोष्ठ संरक्षक मुकुल सिंह एवं राजपूत करणी सेना के सैकड़ों सदस्य शामिल हुए.