शिक्षक की ग’ला रे’तकर ह’त्या के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

शिक्षक की ग’ला रे’तकर ह’त्या के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

CHHAPRA DESK – बिहार के सिवान जिला में रिटायर्ड शिक्षक की गला रेतकर हत्या किये जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने सिवान-गोपालगंज मुख्य मार्ग को जाम कर प्रदर्शन करते हुए तुरंत अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे. बताया जा रहा है कि मर्डर के बाद बदमाश शव को घसीट कर ले गए और झाड़ियों में फेंक दिया था.

मृतक की पहचान सिवान जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सरसर गांव निवासी 85 वर्षीय रामानुज सिंह के रूप में हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार रामानुज अपने घर पर सो रहे थे, तभी बदमाशों ने उनकी गला रेतकर हत्या कर दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. वहीं घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस डॉग स्क्वायड की टीम के सहयोग से कातिल तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. पीड़ित परिजनों का कहना है कि रामानुज खाना खाने के बाद घर के पास ही बथान में सोने चले गए थे. तभी हत्या कर शव को खेत में झाड़ी की तरफ फेंक दिया गया. परिजनों ने किसी से भी कोई विवाद होने से इनकार किया है.

परिजनों का कहना है कि किसी से भी कोई विवाद नहीं है. हत्या किसने की है और क्यों हुई है? यह पता नहीं चल पा रहा है. इधर डॉग स्क्वायड की टीम सभी संभावित जगहों पर जांच कर रही है. साथ ही साथ फोरेंसिक टीम भी ब्लड और अन्य सैंपल लिया है. इस मोबाइल में मुफस्सिल थाना अध्यक्ष अशोक दास ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. परिवार वालों के फर्द बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी.

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़