सिपाही की कमरे में मिली लाश एफएसएल की टीम कर रही मामले की जांच

सिपाही की कमरे में मिली लाश एफएसएल की टीम कर रही मामले की जांच

CHHAPRA DESK –  सारण जिला के डोरीगंज थाना में प्रतिनियुक्त चालक सिपाही/38 चंदन कुमार की लाश उनके क्वार्टर में मिलने के बाद सनसनी फैल गई. वह रोहतास जिला के इन्द्रपुरी थाना क्षेत्र के वतौली गांव निवासी कामेचर सिंह के पुत्र थे. इस घटना की पुष्टि करते हुए सारण एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने बताया कि आत्महत्या करने की सूचना प्राप्त हुई है. घटना के सत्यापनोपरांत पाया गया कि डोरीगंज थाना में प्रतिनियुक्त चालक सिपाही 38 चंदन कुमार थाना से 300 मीटर की दूरी पर किराये के मकान में रहते थे,

जिसमें उक्त सिपाही द्वारा आज फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गई है. सूचना मिलते ही वह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर -1 के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण और उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर जांच किया गया. सुसाइड नोट और प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व के प्रेम प्रसंग में विफल रहने पर क्षुब्ध होकर आत्महत्या करने की बात सामने आई है. पुलिस टीम सभी पहलुओं पर उपलब्ध वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर जांच कर रही है.

इस घटना के संबंध में मृतक के परिजन को सूचित किया गया है. इस घटना के बाद एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया. जिसके बाद एफएसएल टीम घटनास्थल का मुआयना कर साक्ष्य को एकत्रित कर रही है. एसपी ने बताया कि एफएसएल टीम की जांच रिपोर्ट के आधार पर ही पता चलेगा कि यह सुसाइड है या कुछ और. फिलहाल जांच जारी है.

Loading

56
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़