SITAMARHI DESK . बिहार के सीतामढ़ी में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े एक पेट्रोल पंप के कर्मी को गोली मारकर ₹10 लाख लूट की घटना को अंजाम दिया है. घटना जिले के रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बसतपुर पुल के समीप की है. जहां दिनदहाड़े हथियारबंद अपराधियों ने पेट्रोलपंप कर्मी को गोली मार ₹10 लाख लूट की वारदात को अंजाम है. बताया जा रहा है कि पेट्रोल पंप का रुपया लेकर बैंक में जमा करने जाने के दौरान लूट का विरोध करने पर उसको गोली मार दी गई है. घटना के बाद आनन-फानन में जख्मी कर्मी को इलाज के लिए शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. घायल युवक की पहचान नानपुर थाना क्षेत्र के सुधीर राय के रूप में हुई है.
लूट के दौरान पैर में मारी गोली
इस घटना के संबंध में पेट्रोल पंप के मैनेजर रतन लाल राय ने बताया कि बनसपट्टी स्थित रामचंद्र पेट्रोलियम का नोजल कर्मी सुधीर राय दो दिनों की रकम करीब 10 लाख रुपये लेकर बैंक में जमा करने जा रहा था. उसी दौरान रास्ते में बदमाशों पेट्रोल पंप कर्मी को गोली मार कर लूट की वारदात को अंजाम दिया है. उधर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की इस मामले पर एसपी मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि जल्द ही मामले को सुलझा लिया जाएगा. इसके लिए टीम गठित कर दी गई है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं. बदमाशों की पहचान कर उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.