सिवान जंक्शन पर नई दिल्ली-दरभंगा-नई दिल्ली विशेष एक्सप्रेस एवं नई दिल्ली-बरौनी-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल एक्सप्रेस को मिला प्रायोगिक ठहराव

सिवान जंक्शन पर नई दिल्ली-दरभंगा-नई दिल्ली विशेष एक्सप्रेस एवं नई दिल्ली-बरौनी-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल एक्सप्रेस को मिला प्रायोगिक ठहराव

SIWAN DESK – रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु गाड़ी सं 02569/02570 नई दिल्ली-दरभंगा-नई दिल्ली विशेष एक्सप्रेस एवं 02563/02564 नई दिल्ली-बरौनी-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल एक्सप्रेस को प्रायोगिक आधार पर ठहराव आज 15 मार्च से अगली सूचना तक सिवान स्टेशन पर दिया गया है. इस अवसर पर शुक्रवार को सिवान स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में सिवान सांसद कविता सिंह द्वारा 14:00 बजे गाड़ी संo 02569 दरभंगा – नई दिल्ली स्पेशल एक्सप्रेस को सीवान स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर तथा गाड़ी सं- 02563 बरौनी-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल एक्सप्रेस को 13:12 बजे हरी झण्डी दिखाकर ठहराव का शुभारम्भ किया गया. इस अवसर पर जन प्रतिनिधि अजय कुमार सिंह समेत स्थानीय जन प्रतिनिधि, स्टेशन के वरिष्ठ कमर्चारी एवं स्थानीय जनता मौजूद रहे.

इस अवसर पर आयोजित उदघाटन समारोह में सांसद कविता सिंह ने अपने सम्बोधन में नई दिल्ली-दरभंगा-नई दिल्ली विशेष एक्सप्रेस एवं नई दिल्ली क्लोन स्पेशल एक्सप्रेस को सिवान स्टेशन पर एवं ठहराव देने के लिए श प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव एवं रेल प्रशासन का आभार व्यक्त किया गया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत चौमुखी विकास कर रहा है, जिसका परिणाम है कि आगामी 50 वर्षों की आवश्यकताओं को देखते हुए रेलवे स्टेशनों पर विश्वस्तरीय यात्रा सुविधायें उपलब्ध कराने हेतु उनके पुनर्विकास का कार्य तथा समपारों पर संरक्षा के दृष्टिकोण से रोड ओवर ब्रिज/अंडरपास के निर्माण का कार्य तेजी से किया जा रहा है.

इसी क्रम में 26 फरवरी को प्रधानमंत्री द्वारा सिवान जं स्टेशन को रू 40.13 करोड़ तथा मैरवां स्टेशन को रू 12.76 करोड़ की लागत से पुनर्विकास का शिलान्यास किया गया था. इसके साथ ही छपरा-सिवान नेशनल हाईवे पर रेलवे ओवरब्रिज संख्या-11, खेरवा-रतौली मार्ग सिवान के निकट लिमिटेड हाइट सबवे संख्या 10, मरखी-सागर सुल्तानपुर मार्ग सिवान में लिमिटेड हाइट सबवे संख्या 13 एवं सरहरी-बनपुरा मार्ग सिवान के लिमिटेड हाइट सबवे संख्या 09 का भी लोकार्पण किया गया है.


उन्होने क्षेत्रीय जनता से अपील किया है कि सिवान स्टेशन पर अर्निंग का पूरा ध्यान रखें, ताकि ठहराव कायम रहे. इसके लिए अधिक से अधिक यात्री अपना उचित टिकट लेकर ही रेल यात्रा करें. उन्होंने बताया कि सिवान के यात्रियों की मांग एवं मेरे लगातार अथक प्रयासों के परिणामस्वरूप रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु गाड़ी सं 02569/02570 नई दिल्ली-दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल एक्सप्रेस एवं 02563/02564 नई दिल्ली-बरौनी-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल एक्सप्रेस को छपरा-गोरखपुर रेल खण्ड पर पड़ने वाले सीवान रेलवे स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव मिला है. इसी क्रम में आज 15 मार्च से सिवान स्टेशन पर गाड़ी सं- 02569 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल एक्सप्रेस सीवान स्टेशन पर 12:18 बजे पहुंचकर दो मिनट का ठहराव लेकर 12:20 बजे नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेगी.

जबकि 16 मार्च से सिवान स्टेशन पर गाड़ी सं- 02570 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल एक्सप्रेस 02:40 बजे पहुंचकर दो मिनट का ठहराव लेकर 02:42 बजे दरभंगा के लिए प्रस्थान करेगी. इसी प्रकार 15 मार्च से गाड़ी सं-02563 बरौनी-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल एक्सप्रेस सीवान स्टेशन पर 13:10 बजे पहुंचकर दो मिनट का ठहराव लेकर 13:12 बजे नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेगी. जबकि गाड़ी 16 मार्च से सं-02564 नई दिल्ली-बरौनी क्लोन स्पेशल एक्सप्रेस सिवान स्टेशन पर 09:08 बजे पहुंचकर दो मिनट का ठहराव के पश्चात 09:10 बजे बरौनी के लिए प्रस्थान करेगी. इसके पूर्व स्टेशन अधीक्षक ने अतिथियों समेत सभी का स्वागत करते हुए स्वागत संबोधन में बताया कि वाराणसी मंडल यात्री प्रधान मंडल है. जो यात्रियों को उन्नत से उन्नत सुख सुविधायें उपलब्ध करा रहा है.

Loading

68
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़