सिवान के 8 विधानसभा सीटों पर 57.41 प्रतिशत मतदान ; स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय भी मैदान में

सिवान के 8 विधानसभा सीटों पर 57.41 प्रतिशत मतदान ; स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय भी मैदान में

SIWAN DESK –  बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान आज सिवान जिला के 8 विधानसभा सीटों पर फर्स्ट फेज (6 नवंबर) में चुनाव हुआ. कुल 76 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज 24 लाख 44 हजार 322 मतदाताओं ने किया. सिवान में सबसे अधिक बड़हरिया विधानसभा में 53.63% और सबसे कम दरौली में 46.65% है. सिवान के दो बूथ 311 व 312 पर वोट समाप्त हो गया. दोनों बूथों पर लगभग 150 वोटर कतार में खड़े थे.

सिवान सदर से स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय मैदान में

सिवान सदर विधानसभा से स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय भाजपा के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं. उनके सामने राजद के अवध बिहारी चौधरी हैं. यह सीट इस बार काफी हॉट मानी जा रही है.

इन सीटों पर अभी तक इतनी प्रतिशत वोटिंग हुई

105 – सीवान सदर – 57.38%

106 – जिरादेई – 56.50%

107 – दरौली- 54.59%

108 – रघुनाथपुर – 51.18%

109 – दारौंदा – 57.42%

110- बड़हरिया – 61.53%

111- गोरेयाकोठी – 60.00%

112 – महाराजगंज – 60.14%

Loading

56
E-paper प्रशासन ब्रेकिंग न्यूज़