सिवान की बेटी सादिया बनी पहली मुस्लिम पायलट ; सारण प्रमंडल में खुशी

सिवान की बेटी सादिया बनी पहली मुस्लिम पायलट ; सारण प्रमंडल में खुशी

SIWAN DESK –  बिहार के सिवान जिले की सादिया परवीन ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर सिवान ही नहीं पूरे सारण प्रमंडल का नाम रौशन किया है. वह जिले की पहली मुस्लिम महिला पायलट बनीं हैं. सादिया ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से पायलट ट्रेनिंग ली है. सादिया ने बताया कि उनका बचपन से ही एक सपना था कि वो प्लेन उड़ाएं. अब ये सपना सच हो गया है. उन्होंने बताया कि उनके पिता भी एक किसान हैं और उन्होंने हमेशा उन्हें अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित किया है. सादिया ने बताया कि उन्होंने कोलकाता से पढ़ाई पूरी करने के बाद UAE में दो साल तक पायलट ट्रेनिंग ली. अब वह एक लाइसेंस प्राप्त पायलट हैं.

बता दें कि सादिया परवीन सिवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के मियाताड़ी की मूल निवासी है, जो कि फिलहाल कोलकाता में रहती है. हालांकि पैतृक गांव में उनका आना-जाना लगा रहता है. गांव में मां-पिता और परिवार के अन्य सदस्य रहते हैं. सादिया के पिता बिजनेस मैन हैं. सादिया की सफलता से उनके परिवार और पूरे जिले में खुशी की लहर है. उनके माता-पिता ने कहा कि वे अपनी बेटी पर बहुत गर्व करते हैं. उन्होंने कहा कि सादिया की सफलता से अन्य युवाओं को भी प्रेरणा मिलेगी.

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उड़ान भरना चाहती हैं सादिया परवीन

सादिया ने कहा कि वह एक दिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उड़ान भरना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि वह अन्य महिलाओं को भी प्रोत्साहित करना चाहती हैं कि वे अपने सपनों को पूरा करने के लिए आगे बढ़ें. बता दें, सादिया अभी डोमेस्टिक प्लेन उड़ा रही है. सादिया की सफलता एक मिसाल है कि महिलाएं किसी भी क्षेत्र में सफल हो सकती हैं.

Loading

53
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़