
SIWAN DESK – बिहार विधानसभा चुनाव में छपरा, गोपालगंज के साथ सिवान में भी एनडीए ने बढ़त बनाते हुए 7 सीटों पर कब्जा जमाया है. वही एक सीट पर महागठबंधन प्रत्याशी ओसामा सहाब ने जीत दर्ज की है. सीवान जिले के 8 विधानसभा सीटों सिवान सदर, जीरादेई, दरौंदा, रघुनाथपुर, सिसवन, महाराजगंज, बड़हरिया और गोरेयाकोठी में जीत-हार का फैसला आ गया है. सीवान जिले में 7 NDA और 1 महागठबंधन से प्रत्याशी बने हैं. सीवान सदर से मंगल पांडेय (BJP) ने जीत दर्ज की है. वहीं, जीरादेई से भीष्म कुशवाहा (JDU) को जीत मिली है. दरौली से विष्णु देव पासवान (लोजपा (R)) रघुनाथपुर से ओसामा सहाब, महाराजगंज से हेम नारायण साह (JDU), गोरेयाकोठी में देवेशकांत सिंह को जीत मिली है. बड़हरिया इंद्रदेव सिंह पटेल (JDU) और दरौंदा से कर्णजीत सिंह (BJP) ने जीत हासिल की है.

सिवान जिले के 8 विधानसभा में 5 ऐसे प्रत्याशी है जो पहली बार विधानसभा जाएंगे, जिसमें सिवान सदर, जिरादेई, दरौली (सुरक्षित), रघुनाथपुर, बड़हरिया, दो प्रत्याशी दारौंदा व गोरेयाकोठी से दुबारा चुने गए है. जबकि एक विधानसभा महाराजगंज से 2020 से जेडीयू से हारे प्रत्याशी ने इस बार जीत दर्ज कर दोबारा विधानसभा जाएंगे.
* सिवान सदर से मंगल पांडेय (BJP)
* जीरादेई से भीष्म कुशवाहा (JDU)
* दरौली से विष्णु देव पासवान (लोजपा (R))
* रघुनाथपुर से ओसामा सहाब (राजद)
* महाराजगंज से हेम नारायण साह (JDU)
* गोरेयाकोठी में देवेशकांत सिंह (भाजपा )
* बड़हरिया इंद्रदेव सिंह पटेल (JDU)
* दरौंदा से कर्णजीत सिंह (BJP)

![]()

