सिवान में अनियंत्रित वाहन ने दो मजदूरों को रौंदा ; एक की मौत दूसरे की स्थिति नाजुक

सिवान में अनियंत्रित वाहन ने दो मजदूरों को रौंदा ; एक की मौत दूसरे की स्थिति नाजुक

 SIWAN DESK – सिवान जिले के नगर थाना अंतर्गत मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित वाहन ने पैदल जा रहे दो मजदूरों को रौंद दिया, जिसमें एक मजदूर की मौत सिवान सदर अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हो गई. जबकि दूसरे मजदूर की स्थिति नाजुक बताई जा रही है. समाचार प्रेषण तक दुर्घटनाग्रस्त दोनों मजदूरों की पहचान नहीं हो सकी है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि शुक्रवार की देर शाम दोनों मजदूर पैदल शहर से जा रहे थे.

तभी किसी अनियंत्रित वाहन ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और लहूलुहान होकर सड़क किनारे पड़े थे, जिन्हें राहगीरों के द्वारा सिवान सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां एक मजदूर को मृत घोषित किए जाने के बाद राजगीर वहां से चंपत हो गये. क्योंकि, कोई कानूनी लफड़े में पड़ना नहीं चाह रहा था.

मृत मजदूर की उम्र करीब 50 वर्ष बताई जा रही है. वहीं जिंदगी और मौत से जूझ रहे मजदूर की उम्र करीब 40 वर्ष बताई जा रही है. समाचार प्रेषण तक ना तो मृत मजदूर और ना ही भर्ती मजदूर की पहचान हो सकी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

Loading

Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़