SIWAN / CHHAPRA DESK –सिवान जिला अंतर्गत सैदपुरा बाजार के समीप छपरा के थोक सब्जी विक्रेता से लूट का मामला सामने आया है. दो बाइक सवार चार बदमाशों ने हथियार के बल पर सब्जी विक्रेता से करीब तीन लाख रुपए लूट कर फरार हो गए. इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. हालांकि पुलिस लूट की घटना से इंकार कर रही है. पीड़ित सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के थोक सब्जी विक्रेता मुमताज आलम है.
मिली जानकारी अनुसार मशरक निवासी मुमताज आलम पचपकड़ीया सहित अन्य बाजारों से पैसों को इकट्ठा कर जैसे ही सैदपुरा बाजार के नजदीक सुनसान जगह पर पहुंचे, तभी दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने ओवरटेक कर उन्हें रोक लिया और हथियार के बल पर पैसों से भरा थैला लेकर फरार होने में सफल रहे. सब्जी कारोबारी ने इसकी सूचना पुलिस को दी है. स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच मामले की छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस जगरनाथपुर गांव के एक निजी घर में लगे सीसी कैमरे से बदमाशों की पहचान करने में जुटी हुई है.
घटना को लेकर स्थानीय लोगों में भी काफी आक्रोश है. घटना के बाद लगभग आधे घंटे तक मार्ग पर आवागमन भी बाधित रहा. पुलिस कारोबारी व उसके साथ के एक व्यक्ति से पूछताछ में जुटी है. वहीं महाराजगंज एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन ने बताया कि उन्हें सूचना मिली है कि सब्जी कारोबारी के थैले में लगभग दस हजार रुपए थे. बाइक से टक्कर मार उन्हें गिरा कर बदमाश थैला लेकर भाग गए हैं. पूरे मामले की जांच की जा रही है.