
SIWAN DESK – बड़ी घटना सिवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के मथुरापुर गांव से सामने आई है, जहां 30 वर्षीय एक कि अपराधियों में गोली मार कर हत्या कर दिया है. महिला का शव चंवर से बरामद कर लिया गया है. मृतिका की पहचान नहीं हो पाई है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया है. जहां शव का पोस्टमार्टम कराये जाने के बाद पहचान के लिए सुरक्षित रखा गया है. समाचार प्रेषण तक महिला के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मीणों ने देखा कि चंवर में एक महिला मृत अवस्था में पड़ी हुई है. उसके सिर से काफी खून बहा था. सिर में गोली लगने का भी निशाना था. हालांकि, स्थानीय लोग भी उसे महिला को पहचान नहीं सके.

क्या कहते हैं थाना अध्यक्ष
इस मामले में बड़हरिया थाना अध्यक्ष ने बताया कि फिलहाल महिला का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. महिला के सिर से दो गोली निकाला गया है. थाना अध्यक्ष ने बताया कि शव के पहचान के लिए पुलिस जुटी हुई है. पहचान होने के बाद इस घटना के विषय में विस्तृत जानकारी हासिल हो सकेगी. शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद पहचान हेतु उसे 72 घंटे तक सुरक्षित रखा जाएगा. फिलहाल जांच जारी है.

![]()

