SIWAN DESK- सिवान जिले के सिसवन थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर अपराधियों को पकड़ने गई पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गई. उस दौरान छापेमारी करने गई पुलिस पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी. वहीं जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग शुरू कर दी. हालांकि थानाध्यक्ष ने जवाबी फायरिंग किए जाने के बाद से इनकार किया है. इस मुठभेड़ के दौरान एक जवान शहीद हो गया. वहीं एक ग्रामीण को भी गोली लगी है. घटना सिवान जिले के गयासपुर थाना क्षेत्र की है. जहां ग्यासपुर गांव में बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई. मृत जवान सिसवन थाना में पदस्थापित बाल्मिकी यादव बताये गये हैं. जबकि जख्मी ग्रामीण स्थानीय निवासी सेराजुद्दीन खान है, जो सीआरपीएफ के रिटायर्ड जवान है. घटना के संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय पुलिस थाना क्षेत्र के गयासपुर गांव में छापेमारी करने पहुंची थी.
तभी, लेवड़ी मोड़ के समीप पुलिस व अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गया. जिसमें दोनों तरफ से गोलीबारी होने लगी. इस दौरान एक सिपाही को गोली लग गई, जबकि गोलीबारी के दौरान एक स्थानीय नागरिक भी घायल हो गया. घटना के बाद आनन-फानन में घायल ग्रामीण को सिसवन रेफरल अस्पताल में लाया गया जहां से चिकित्सकों ने स्थिति नाजुक देखते हुए सिवान रेफर कर दिया. वही जख्मी पुलिसकर्मी को सिवान सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना बुधवार की अल सुबह की बताई गई है. घटना को लेकर ग्रामीण दबी जुबान शराब माफियाओं के साथ पुलिस की मुठभेड़ कि बात कर रहे हैं. हालाकि कोई ग्रामीण घटना को लेकर कुछ बयान देने से कतरा रहा है.
घर में सोए रिटायर्ड जवान को लगी गोली
इलाज के दौरान स्थानीय निवासी घायल व सीआरपीएफ के रिटायर्ड जवान ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि मैं घर मे सोया था. जब गोली चलने की आवाज आई तो मैं उठा. मैंने देखा कि एक गोली मुझे भी लग गयी है. इसके बाद मुझे अस्पताल ले जाया गया. गोली चलने के बाद जो लोग बाहर सोए हुए थे उन लोगों में भगदड़ मच गई.
क्या बोले थानाध्यक्ष
घटना को लेकर स्थानीय थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह द्वारा पत्रकारों को बताया गया कि पुलिस गस्ती दल ग्यासपुर से गस्ती कर लौट रही थी. उसी दौरान वहां तीन-चार की संख्या में सड़क के किनारे खाट पर बैठे संदिग्ध लोगों से पूछताछ के लिए गाड़ी रोकी तो सभी भागने लगे. पुलिस गस्ती दल भी उनके पीछे भागा. इतने में अपराधियों ने पुलिस टीम पर अंधाधुन फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान एक सिपाही की गोली लगने से मौत हो गई और एक ग्रामीण भी गोली लगने से घायल हो गया. अपराधियों द्वारा अंधाधुंध फायरिंग किए जाने के जवाबी कार्रवाई में पुलिस द्वारा फायरिंग नहीं किए जाने के बात थानाध्यक्ष द्वारा बताई गई है.
पटना का रहने वाला है मृत सिपाही
गोलीवारी कि घटना के बाद बेखौफ अपराधी मौके से फरार हो गए. मृत सिपाही सिसवन थाना में तैनात था. उस सिपाही की पहचान पटना जिले के मसौढ़ी निवासी रामाशीष यादव के 39 वर्षीय पुत्र बाल्मीकि यादव के रूप में हुई है. बताया गया कि सिपाही बीते तीन महीने से सिसवन थाना में पदस्थापित था. पुलिस टीम पर बदमाशों की अंधाधुन फायरिंग के बाद क्षेत्र दहल गया है.