सिवान से आरा जाने के दौरान छपरा में बदमाशों ने सफारी गाड़ी पर की फायरिंग ; प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

सिवान से आरा जाने के दौरान छपरा में बदमाशों ने सफारी गाड़ी पर की फायरिंग ; प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

CHHAPRA / ARRAH DESK –  सारण जिले के अवतार नगर थाना क्षेत्र में सफारी गाड़ी से जा रहे एक परिवार पर अपराधियों के द्वारा फायरिंग की गई है. गोली सफारी गाड़ी के शीशे में लगकर आर पार हो गई. घटना जिले का अवतार नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एचपी पेट्रोल पंप के समीप की है. जिसके बाद परिवार वाले गाड़ी से किसी तरह पेट्रोल पंप पर पहुंचे और इस घटना की सूचना के बाद अवतार नगर थाना पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची और घटनास्थल से दो खोखा भी बरामद कर लिया. इस मामले में पीड़ित के द्वारा स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

 

 

दर्ज प्राथमिकी में आरा के भोजपुर के गरानी थाना क्षेत्र के दुलारपुर निवासी स्वर्गीय जगदीश सिंह के 41 वर्ष के पुत्र प्रेमजीत सिंह के द्वारा बताया गया है कि वह बीते दिन अपने चचेरा भाई मुन्ना सिंह के ससुरात ग्राम पोस्ट थाना दरौली जिला सिवान से करीब समय 07 बजे संध्या अपने छोटे भाई मुन्ना कुमार सिंह की पत्नी अनुराधा सिंह एवं साला सूर्य प्रताप सिंह के साथ ससुराल दरौली से पटना अपने फ्लैट पर अपनी टाटा सफारी गाठी नंबर UKO7FV-3336 से वापस लौट रहा था. तभी रास्ते में समय लगभग 09:30 बजे रात्रि में NH-19 अवतार नगर थाना के आगे (पूरब) HP पेट्रोल पंप से लगभग 01 किलोमीटर पीछे मेरे गाड़ी पर पत्थर लगा तो गाड़ी को धीरे किया.

तब तक दायीं तरफ से एक बाइक आई, जिस पर तीन आदमी बैठे थे. जिसमें बीच वाला आदमी जो काला टोपी एवं जैकेट पहना था, मेरे गाड़ी में बीच वाला सीट पर बैठे अनुराधा सिंह को टारगेट कर गोली चला दिया. एक गोली मेरे गाड़ी के पौदान (पीछे वाला चक्का के पास तथा एक गोली जो पहले चलाया था मेरे बगल के बिचले शीशे पर लगा. तब हम लोग डर कर भागे और HP पेट्रोल पंप पर आ कर रुके.फायर गोली से मेरे भाई की पत्नी की जान बाल-बाल बची है. तब रोने-चिल्लाने की आवाज पर पंप के कर्मी इकठ्ठा होकर हमलोगों का जान बचाते हुए केबिन में ले गये. तब उसने 112 नंबर पर डायल किया, किंतु फोन नहीं लगा तब तक पेट्रोल पंप के मालिक द्वारा थानाध्यक्ष अवतार नगर को फोन किया गया,

तब पुलिस आई. मुझे शंका एवं पूर्ण विश्वास है कि मेरे चचेरे भाई तथा उनके पत्नी से देहरादून में पैसो के लेन देन एवं कारीवार के मोटी राशि को हड़पने या मेरी भाई की पत्नी की हत्या करने की उदेश्य से जगदीश कुमार सिंह उर्फ जगदीश यादव पिता रामअवतार सिंह तथा उनका भाई राजीव रंजन सिंह उर्फ रंजन यादव धाम पानापुर थाना जगदीशपुर भोजपुर (आय) तथा राजीव यादव पिता सत्यनारायण यादव तथा राजिव यादव की पल्ली पूनम शिंकवान उर्फ पूनम यादव मकान न0-270 PHDC कॉलोनी बंजरावाली माफ़ी थाना पटेल नगर जिला देहरादून उतराखंड जिनका पैत्रिक ग्राम सारण जिला अंतर्गत एकमा थाना के द्वारा सुनियोजित साजिस के तहत योजनाबध तरीके से इस घटना को अंजाम दिया है. वहीं प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

Loading

179
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़