CHHAPRA DESK – सारण जिला के शेरपुर- दिघवारा सिक्स लेन पुल का निर्माण शुरु होने के पहले ही उसके बंद होने का संकट मंडराने लगा है. क्योंकि सिक्स लेन पुल निर्माण में जमीन अधिग्रहण और मुआवजे को लेकर स्थानीय भू-स्वामियों में खासा आक्रोश है. जिसको लेकर बीते दिन आक्रोशित भू-स्वामियों के द्वारा वहां प्रदर्शन भी किया गया था. आज शनिवार को अधिग्रहित जमीन का निरीक्षण करने पटना से एनएच डिवीजन के अधिकारी व कर्मचारी पहुंचे थे. जहां उनको भू-स्वामियों का कड़ा विरोध झेलना पड़ा.
वही भू-स्वामियों के आक्रोश को देखते हुए एनएच डिवीजन के अधिकारी व कर्मचारियों को भागना पड़ा. भू-स्वामियों ने अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारे बाजी करते हुए निरीक्षण और कोई भी कार्य करने से अधिकारियों को रोक दिया. भू-स्वामियों ने अधिग्रहित जमीन का आवासीय व मुख्य सड़क की दर से मुआवजा की मांग की. जिसको लेकर उन्होंने नारेबाजी करते हुए निर्माण कंपनी और कर्मियों का कार्यस्थल पर खासा विरोध किया. सभी भू-स्वामियों ने एक स्वर से कहा कि जब तक उचित आवासीय मुख्य सड़क की दर से नोटिस नहीं तब तक कोई काम नही.
भू स्वामियों का आंदोलन हुआ तेज
बता दें कि शेरपुर-दिघवारा पुल के अधिग्रहण में पड़ने वाली जमीन जिनकी रजिस्ट्री वर्षो से आवासीय मुख्य सड़क की श्रेणी से होते आया है. उसके बावजूद उनकी जमीनों का मुआवजा का नोटिस कृषि की दर से दिया गया है. जिसके बाद से ही भू-स्वामी आंदोलन पर उतारू हो गए है.
बैनर पोस्टर के साथ धरना भी दे रहे है. आज हुए विरोध के बाद अब अगर सक्षम अधिकारी आवासीय मुख्य सड़क की श्रेणी के मुआवजा हेतु उचित पहल नहीं करते है तब यह प्रोजेक्ट लटकता हुआ प्रतीत हो रहा है. अब भू-स्वामियों की मांग पर अधिकारियों की क्या पहल होगी यह तो बाद का विषय है तब तक यह परियोजना अधर में लटके रहेगा.