PATNA DESK – पटना से चोरी गई करीब 12 बाइक वैशाली के दियारा से बरामद हुआ है। इसके साथ ही पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्तार चोर गिरोह के सदस्यों से यह पता लगाने में जुटी है कि उन लोगों ने कितनी गाड़ियों की चोरी की है. चोरी की गई गाड़ियों को कहां-कहां किसके हाथों में बेचा गया है. चोर गिरोह में और कितने युवक शामिल हैं. दरअसल, 18 दिसंबर की रात चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र के मूलचंद पथ स्थित जीवन हॉस्पिटल के पास से दो युवकों ने एक बाइक की चोरी की थी. चोरी करके भाग रहे युवकों को लोगों ने खदेड़ दिया.
इस दौरान एक युवक अंधेरा का फायदा उठाकर भागने में सफल हुआ. जबकि, एक युवक को लोगों ने पकड़कर चित्रगुप्त नगर थाना के हवाले कर दिया. इस मामले में बताया जा रहा है कि अफरोज हाशमी, न्यू अजीमाबाद कॉलोनी के निवासी ने चित्रगुप्त नगर थाने में लिखित आवेदन दी थी. वहीं घटना के बाद दूसरे अपराधी को पुलिस ने पटना सिटी के चौक से गिरफ्तार कर लिया. दोनों अपराधियों के निशान देही के आधार पर पुलिस ने चोरी किए गए एक दर्जन मोटरसाइकिल को जफराबाद टाॅक से बरामद कर लिया है. पूछताछ के दौरान अपराधियों ने बताया कि चोरी की बाइक का इस्तेमाल शराब की बिक्री में करते थे. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान मनीष कुमार एवं सनी कुमार उर्फ राजू वर्ष के रूप में हुई है, जो पटना सिटी चौक के निवासी बताए जा रहे हैं.