स्मैक के चक्कर में चाकूबाजी ; बगीचे में एक व्यक्ति को चाकू मार कर फरार हो गये चार युवक

स्मैक के चक्कर में चाकूबाजी ; बगीचे में एक व्यक्ति को चाकू मार कर फरार हो गये चार युवक

 

CHHAPRA DESK –  सारण जिला के डोरीगंज थाना अंतर्गत चंवर के बगीचा में बदमाशों ने एक व्यक्ति के ऊपर चाकू से हमला कर दिया और चाकू मारने के बाद फरार हो गये. जिसके बाद जख्मी व्यक्ति भाग कर घर पहुंचा और स्थानीय क्लीनिक में उपचार कराने पहुंचा. जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया है. वही सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर स्थिति में पटना रेफर किया गया है. जख्मी व्यक्ति गौरीगंज थाना क्षेत्र निवासी 50 वर्षीय विनोद कुमार चौरसिया बताया गया है.

Add

सदर अस्पताल में उपचार के दौरान जख्मी व्यक्ति ने बताया कि वह डोरीगंज बगीचे में आम चुनने के लिए गया था. जहां पहले से चार युवक मौजूद थे और उन लोगों ने बिना कुछ पूछे उनके ऊपर चाकू से हमला कर दिया. जिसके बाद वह भागकर घर पहुंचा जहां घर वालों के द्वारा उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चारों को पहचानने की बात पर जख्मी व्यक्ति ने इनकार किया है.

बगीचे में बिकती है स्मैक की पुड़िया जिसको लेकर हुआ विवाद

बताया जा रहा है कि डोरीगंज थाना क्षेत्र के बगीचे में स्मैक की बिक्री धड़ल्ले से होती है. सूत्रों की माने तो स्मैक की खरीद-बिक्री को लेकर ही चाकू बाजी की घटना हुई है. बताया जा रहा है कि बगीचे में स्मैक खरीदने के लिए आसपास के कई गांव से लोग जाते हैं और बगीचे में खुलेआम स्मैक की बिक्री की जाती है. चारों युवक वहां स्मैक की खरीद को लेकर ही पहुंचे थे, जिनके द्वारा उस व्यक्ति को चाकू मारा गया है.

 

Loading

169
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़