स्नान करने गई महिला की पोखर में डूबने से मौत ; परिजनों में मातम

स्नान करने गई महिला की पोखर में डूबने से मौत ; परिजनों में मातम

Add

CHHAPRA DESK –  सारण जिला के दाउदपुर थाना अंतर्गत लक्ष्मीपुर गांव में स्नान करने गई एक महिला की पोखर में डूबने से मौत हो गई. इस घटना की सूचना मिलते ही परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. मृत महिला की पहचान जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव निवासी स्वर्गीय बली राय की 70 वर्षीय पत्नी लीलावती देवी बताई गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह आज सुबह स्नान करने के लिए गांव स्थित पोखर पर गई थी, जहां स्नान करने के दौरान गहरे पानी में चले जाने से वह डूब गई. उस दौरान स्नान कर रही अन्य महिलाओं के द्वारा शोर मचाया गया.

जिसके बाद गोताखोरों और ग्रामीणों की मदद से उसकी तलाश की गई. लेकिन, जब तक उसे पोखर से बाहर निकाला जाता तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची दाउदपुर थाना पुलिस ने महिला के शव को पोखर से निकलवा कर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया गया है. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान मृत महिला के परिवार वालों ने बताया कि वह पोखर पर स्नान करने के लिए गई थी, जहां पैर फिसलने के कारण गहरे पानी में चली गई और डूबने से उसकी मौत हुई है.

Loading

79
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़ विदेश वीडियो व्यापार शिक्षा