स्नान करने के दौरान नदी में डूबने से एक  छात्र की हुई मौत ; मचा कोहराम

स्नान करने के दौरान नदी में डूबने से एक छात्र की हुई मौत ; मचा कोहराम

CHHAPRA DESK –  सारण जिला के डोरीगंज थाना अंतर्गत चकिया गांव स्थित गंगा नदी में स्नान करने के दौरान डूबने से एक छात्र की मौत हो गई. मृत छात्र की पहचान जिले की डोरीगंज थाना क्षेत्र के चकिया गांव निवासी वीरेश राय के 18 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार के रूप में की गई. नदी में उसके डूबने की सूचना के बाद ग्रामीणों ने उसकी तलाश शुरू की. इसके बाद कई घंटे के मशक्कत पर शव को नदी से बरामद किया गया और इसके बाद घर परिवार में रोना पीटना लग गया.

Add

वहीं इस घटना की सूचना थाना पुलिस को दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा जहां रात होने के कारण सरकारी अनुमति के बाद शव का पोस्टमार्टम रात्रि में ही सदर अस्पताल में कराया गया और शव परिवार वालों को सौंप दिया गया. इस संबंध में परिवार वालों का कहना है कि वह दोपहर में स्नान करने के लिए नदी पर गया था जहां गहरे पानी में जाने से डूब कर उसकी मौत हो गई. हालांकि पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है.

Loading

56
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़