स्नान करने के दौरान नदी व पोखर में डूबने से किशोरी समेत दो की मौत ; किशोरी के शव की खोजबीन जारी

स्नान करने के दौरान नदी व पोखर में डूबने से किशोरी समेत दो की मौत ; किशोरी के शव की खोजबीन जारी

CHHAPRA DESK –  सारण जिला के रिविलगंज एवं डोरीगंज थाना क्षेत्र में स्नान करने के दौरान डूबने से किशोरी समेत दो की मौत हुई है. जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के मुकरेड़ा गांव स्थित पोखर में नहाने के क्रम में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. मृत युवक छपरा शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के दौलतगंज मोहल्ला निवासी शहर के भगवान भगवान बाजार थाना अंतर्गत दौलतगंज मोहल्ला निवासी राजेश साह का 20 वर्षीय पुत्र आकाश कुमार बताया गया है. इस घटना के संदर्भ में परिजनों ने बताया कि दशहरा के मौके पर वह अपने बुआ के घर मुकरेड़ा गांव गया हुआ था. वहीं से अपने दो अन्य दोस्तों के साथ वह पोखर में नहाने के लिए चला गया.

उसी क्रम मे पानी का अंदाजा नहीं मिलने के कारण वह डूब गया. घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर 15 से 20 मिनट खोजबीन करने के बाद शव को पोखरे से बाहर निकाला. जिसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लगाया गया, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं अस्पताल मे कुछ देर के लिए परिजन यह मानने को तैयार नहीं थे कि उसकी मौत हुई है और थोड़ी देर तक हो-हंगामा किया. वही अत्यधिक हंगामा को देखते हुए चिकित्सक ने उसका ईसीजी जांच कराया तो पाया गया कि उसकी मृत्यु हो चुकी है.

तब पुनः रिपोर्ट के आधार पर मृत घोषित करने के बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. बावजूद इसके परिवार वाले उसे जांच कराने निजी क्लिनिक ले गये. वहीं सूचना के बाद रिविलगंज थाना पुलिस सदर अस्पताल पहुंची तब तक परिजन शव को लेकर जा चुके थे. जिससे समाचार प्रेषण तक इस मामले में पंचनामा की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी थी. वहीं दूसरी घटना में डोरीगंज थाना क्षेत्र स्थित गंगा नदी में स्नान करने के दौरान गहरे पानी में चले जाने के कारण डूब कर एक किशोरी की मौत हुई है. मृत किशोरी स्थानीय थाना क्षेत्र के पश्चिमी बलुआ निवासी मोसाहेब राय की 17 वर्षीय पुत्री गुड़िया कुमारी बताई गई है.

गंगा नदी मे स्नान करने के क्रम मे पैर फिसलने से गहरे पानी मे चले जाने के कारण डुबने से उसकी मौत हो गयी ।घटना गुरुवार सुबह की है जब बताया जाता है कि गुड़िया नवरात्र मे प्रति दिन की भांति स्नान करने के लिए गांव के सामने गंगा नदी गयी हुई थी. तभी स्नान करने के क्रम मे उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी मे चली गई जिससे डूबने से उसकी मौत हो गयी. सुचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस एवं एसडीआरएफ की टीम शव को खोजने का प्रयास कर रही है. हालांकि समाचार प्रेषण तक किशोरी के शव को बरामद नहीं किया जा सका है. खोजबीन जारी है.

Loading

Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़