शौच करने गये युवक की पैर फिसलने के कारण डूब कर हुई मौत ; मचा कोहराम

शौच करने गये युवक की पैर फिसलने के कारण डूब कर हुई मौत ; मचा कोहराम

 

CHHAPRA DESK –  सारण जिला के मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत नवादा गांव स्थित चंवर में शौच के लिए गये युवक की पोखर में डूबने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि पैर फिसलने के कारण वह गहरे पानी में चला गया जिसके कारण डूब कर उसकी मौत हुई है. मृत युवक की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के नवादा गांव निवासी पवन कुमार राय के 21 वर्षीय पुत्र सुंदरम कुमार के रूप में हुई. हालांकि से पानी से निकाल कर मसरख सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया.

जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सा के द्वारा उसे अमृत घोषित कर दिया गया चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित किए जाने के बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. सूचना के बाद पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जहां शव का पोस्टमार्टम कर जाने की प्रक्रिया की जा रही है. बताया जा रहा है कि मृतक अविवाहित और दो भाई और तीन बहनों में छोटा था.

Loading

181
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़