CHHAPRA DESK – सारण जिले के तरैया थाना अंतर्गत बेलहरी गांव में एक महिला की कुएं में गिरकर डूबने से मौत हो गई. मृत महिला की पहचान तरैया थाना क्षेत्र के बेलहरी गांव निवासी हरे राम सिंह की 35 वर्षीय पत्नी सुधा देवी के रूप में की गई. काफी खोजबीन के बाद जब उसका शव कुएं में पाया गया तो परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. वहीं, इस घटना की सूचना के बाद तरैया थाना पुलिस ने कुएं से शव को निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सुपुर्द कर दिया गया है.
इस घटना के संबंध में मृत महिला के परिवार वालों ने बताया कि बीती संध्या वह शौच करने के लिए खेत की तरफ गई थी. वहां से वह वापस नहीं लौटी तो घर वालों ने उसकी खोजबीन शुरू किया. काफी खोजबीन के क्रम में उसका शव कुएं से बरामद किया गया. उन लोगों ने आशंका जताई है कि शौच कर लौटने के उपरांत वह अनियंत्रित होकर कुएं में जा गिरी होगी. जिसके कारण उसकी मौत हुई है. इस घटना के बाद परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है.