शौच करने गए मछुआरे की नदी में डूब कर मौत ; मचा कोहराम

शौच करने गए मछुआरे की नदी में डूब कर मौत ; मचा कोहराम

CHHAPRA DESK –   सारण जिले के डेरनी थाना अंतर्गत सलेमपुर गांव स्थित नदी में डूबने से एक मछुआरे की मौत हो गई. मृत मछुआरे की पहचान जिले के डेरनी थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव निवासी कमलेश साहनी के 30 वर्षीय पुत्र ओमप्रकाश साहनी के रूप में की गई. इस घटना के संबंध में बताया जा रहा है वह नदी तट की तरफ गया था, जहां पैर फिसलने के कारण गहरे पानी में चला गया और डूब गया. सूचना के बाद घर वाले रोते-पीटते घाट पर पहुंचे और खोजबीन प्रारंभ की गई. जिसके बाद गोताखोरों की मदद से शव को नदी से बरामद किया गया.

 

वहीं सूचना के बाद स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया. बात दें कि नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद पानी का अंदाजा लगा पाना सबके लिए मुश्किल साबित हो रहा है. इस घटना के संबंध में परिवार वालों ने बताया कि वह मछली मार कर घर परिवार चलता था. उसकी मौत के बाद परिवार वालों के सामने जीविकोपार्जन की समस्या उत्पन्न हो गई है.

Loading

79
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़