शौच करने गए एक व्यक्ति की पानी भरे गड्ढे में डूबने से मौत ; खोजबीन के बाद मिला शव

शौच करने गए एक व्यक्ति की पानी भरे गड्ढे में डूबने से मौत ; खोजबीन के बाद मिला शव

CHHAPRA DESK –  सारण जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र में शौच करने गए एक व्यक्ति की पानी भरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गई. काफी देर तक घर नहीं लौटने के बाद जब परिवार वालों ने खोजबीन शुरू की तो उन्हें ज्ञात हुआ कि वह पानी भरे गड्ढे की तरफ गए थे. वहां जाने पर पानी भरे गड्ढे से उनके शव को बरामद किया गया. मृत युवक की पहचान जिले के दाउदपुर थाना अंतर्गत सिसवां बुजुर्ग गांव निवासी स्वर्गीय रामजीत राम के 45 वर्षीय पुत्र राज किशोर राम के रूप में की गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह शौच करने के लिए खेत की तरफ गए थे, जहां पानी भरे गड्ढे में पैर फिसलने के कारण गिर गए और पानी में डूबने के कारण उनकी मौत हो गई.

पानी भरे गड्ढे से शव बरामद किए जाने के साथ ही परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची दाउदपुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर रात्रि में ही पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया है. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान मृतक के परिजनों ने बताया कि वह शौच करने के लिए खेत की तरफ गए थे, जहां पानी भरे गड्ढे में डूब कर उनकी मौत हुई है.

Loading

56
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़