CHHAPRA DESK – सारण जिला के तरैया थाना अंतर्गत फेनहरा गांव में शौच करने गए एक युवक की पोखर में डूबने के कारण मौत हो गई. मृत युवक की पहचान जिले के तरैया थाना अंतर्गत फेनहरा गांव निवासी अमिता प्रसाद के 19 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार के रूप में की गई. उसकी मृत्यु का समाचार मिलते ही घर वालों में कोहराम मच गया. परिजन रोते-पीटते घटना स्थल पर पहुंचे और इस घटना की सूचना थाना पुलिस को दी गई. सूचना के बाद तरैया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा,
जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया. इस घटना के संबंध में मृतक के परिवार वालों ने बताया कि वह शौच करने के लिए पोखर की तरफ गया था, जहां पैर फिसलने के कारण पोखर में जा गिरा और डूब गया. जब तक उसे पोखर से बाहर निकाला जाता तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
वही छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत दहियांवा दरगाह के समीप से भी एक युवक का शव बरामद किया गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद पहचान के लिए सुरक्षित रखा गया है. समाचार प्रेषण तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. इस मामले में नगर थाना अध्यक्ष अश्विनी कुमार तिवारी ने बताया कि थाना क्षेत्र के दहियांवा दरगाह के समीप से एक युवक का शव बरामद किया गया है.
समाचार प्रेषण तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. मृतक की उम्र करीब 30 से 35 वर्ष बताई जा रही है. प्रथम दृष्ट्या वह विक्षिप्त मालूम पड़ रहा है. वहीं स्थानीय लोगों की माने तो बीते दिन से वह वहीं पर पड़ा हुआ था. स्थानीय लोगों के द्वारा पूछताछ के बाद उसके द्वारा अपना घर खलपुरा और पिता का नाम सुरेंद्र सिंह बताया गया था. स्थानीय लोगों के अनुसार उसके द्वारा बताया गया था कि उसका भाई टेंपो चलाता है. वैसे पुलिस शव की शिनाख्त को लेकर प्रयास में लगी है.