CHHAPRA DESK – सरकार की योजना हर घर शौचालय के बावजूद भी खुले में शौच पर सारण में पूरी तरह प्रतिबंध नहीं लग पाया है. जिसका नतीजा आए दिन किसी ने किसी की मौत शौच जाने के दौरान डूबने से हो रही है. आज कल सुबह शौच करने गई एक महिला की भी अंधेरे में फिसलने के कारण नहर में डूब कर मौत हो गई. हालांकि शौच करने गई अन्य महिलाओं के द्वारा इस घटना की सूचना गांव में दी गई तो गांव वाले नहर पर पहुंचे और काफी खोजबीन के बाद जब तक उसे नहर से निकाला जाता, तब तक उसकी मौत हो गई थी. मृत महिला की पहचान सारण जिले के गड़खा थाना अंतर्गत कुदरबाधा गांव निवासी केशव राम की 39 वर्षीय पत्नी गीता देवी के रूप में की गई.
उसके मृत्यु का समाचार मिलते ही पति और छोटे-छोटे बच्चों का रो रोकर हाल बेहाल हो गया. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची गड़खा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया गया है. पोस्टमार्टम के दौरान महिला के ससुर ने बताया कि आज सुबह 3:30 बजे वह शौच करने के लिए नहर की तरफ गई थी. कुछ देर बाद उन्हें सूचना मिली कि वह नहर में फिसल कर गिर पड़ी है. जब तक वह लोग वहां पहुंचे और उसे नहर से निकाला, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.