सोशल मीडिया पर एयर गन चमकाना नई बाजार के युवक को पड़ा महंगा ; गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

सोशल मीडिया पर एयर गन चमकाना नई बाजार के युवक को पड़ा महंगा ; गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

CHHAPRA DESK – सारण पुलिस ने सोशल मीडिया पर एयर गन चमकने और फायरिंग करने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत नई बाजार मोहल्ला निवासी मेराजुद्दीन उर्फ गुड्डु खां का पुत्र इंतेखाब खां बताया गया है. इस बात की जानकारी देते हो सारण एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने बताया कि हर्ष फायरिंग और अवैध हथियार के विरूद्ध सारण पुलिस द्वारा लगातार अभियान चला रही है. इसी क्रम में सोशल मीडिया से एक हर्ष फायरिंग करते हुए एक विडियो और फोटो प्राप्त हुआ, जिसमें 01 युवक अपने हाथ में एयर गन लेकर फायरिंग करते हुए दिख रहा है.

उक्त फोटो एवं विडियों के सत्यापन उपरांत पाया गया कि फोटो एवं विडियों में दिख रहा युवक इंतेखाब खां, पिता- मेराजुद्दीन उर्फ गुड्डु खां, साकिन- नई बाजार, थाना- भगवानबाजार, जिला- सारण है. इस संदर्भ में थाना पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी कर उक्त युवक को हिरासत में लेकर पुछ-ताछ किया गया. पुछ-ताछ के क्रम में युवक द्वारा स्वीकार किया गया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे फोटो एवं विडियों उसका है. वह और उसका बड़ा भाई मिलकर एयर गन दिखाकर आस-पास में दहशत फैलाते है. इस संबध में भगवानबाजार थाना कांड सं0-460/24 दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. टीम में भगवान बाजार थाना अध्यक्ष सुभाष कुमार सहित थाना के अन्य कर्मी शामिल रहे.

Loading

56
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़