सोशल मीडिया पर हथियारों के जखीरा के साथ वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने किया गिरफ्तार ; हथियार बरामद 

सोशल मीडिया पर हथियारों के जखीरा के साथ वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने किया गिरफ्तार ; हथियार बरामद 

GOPALGANJ  DESK- बिहार के गोपालगंज जिला पुलिस ने हथियारों के जखीरा के साथ सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर एक युवक को गिरफ्तार किया है. जिससे पूछताछ की जा रही है. गिरफ्तार युवक जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के नरैनिया गांव निवासी शिवम मिश्रा बताया गया है. इस बात की जानकारी देते हुए गोपालगंज एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि वायरल पोस्ट के आधार पर कार्रवाई कर उस युवक शिवम मिश्रा को गिरफ्तार किया गया है.

जिसके पास से एक पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस व अलग-अलग कंपनियों के छह मोबाइल सिम बरामद किए गए हैं. उन्होंने बताया कि कुछ दिनों पूर्व हथियारों की प्रदर्शनी के साथ सोशल मीडिया में एक पोस्ट वायरल हुई थी. जिसमें काफी संख्या में हथियार और गोली के साथ एक युवक दिख रहा था.

वायरल पोस्ट की जांच के बाद शिवम मिश्रा की गिरफ्तारी हुई है. जिसके बाद उससे गहन पूछताछ की जा रही है कि उसके साथ कौन-कौन लोग इसमें शामिल है. उन सभी की पहचान कर उनकी भी गिरफ्तारी की जाएगी और हथियार को बरामद किया जाएगा.

Loading

73
E-paper