सोशल मीडिया पर महिला का आपत्तिजनक फोटो वायरल करने वाले युवक को सारण साइबर थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर महिला का आपत्तिजनक फोटो वायरल करने वाले युवक को सारण साइबर थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार

CHHAPRA DESK – सारण साइबर थाना को सूचना प्राप्त हुई कि जिले के जनता बाजार थाना अंतर्गत निवासी रूपक कुमार उर्फ़ दीपेश कुमार के द्वारा एक विवाहिता का अश्लील फोटो सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित किया जा रहा है. इस सम्बन्ध में सारण साइबर थाना कांड संख्या-157/24 IT एक्ट दर्ज किया गया. उस संदर्भ में सारण साइबर थाना अध्यक्ष सह डीएसपी अमन ने बताया कि उक्त काण्ड के नामजद अभियुक्त रूपक कुमार उर्फ़ दीपेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है. सारण पुलिस आम जनता से अपील करती है कि

सोशल मीडिया (Facebook, Instagram Youtube, Twitter/X) पर किसी भी प्रकार का आपत्तिजनक, हिंसक, भ्रामक बाते एवं अफवाह नहीं फैलायें. ऐसा करना एक दंडनीय अपराध है. सारण सोशल मीडिया पेट्रोलिंग के माध्यम से निरंतर ऐसे असामाजिक तत्वों पर पैनी नज़र रखी जा रही है. पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार ऐसे लोगो को चिन्हित कर तुरंत कार्रवाई करने हेतु एक विशेष टीम का गठन किया गया है. छापामारी टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों में, अमन, पुलिस उपाधीक्षक-सह-थानाध्यक्ष साइबर थाना, पु०अ०नि० निरंजन कुमार, साईबर थाना, एवं थाना के अन्य कर्मी शामिल थे.

Loading

56
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़