शौहर को छोड़ बेगम दूसरे के साथ हो गई थी फुर्र ; प्रेमी के साथ निकाह करने पहुंची सिवान कोर्ट तो पुलिस ने किया बरामद

शौहर को छोड़ बेगम दूसरे के साथ हो गई थी फुर्र ; प्रेमी के साथ निकाह करने पहुंची सिवान कोर्ट तो पुलिस ने किया बरामद

CHHAPRA / SIWAN DESK –  सारण जिला के जनता बाजार थाना क्षेत्र से विदाई के बाद दूल्हे की गाड़ी से दुल्हन को लेकर भागे जाने के मामले में भले ही प्राथमिकी दुल्हन के अपहरण की हुई, लेकिन मामला पूरी तरह प्लांड था और बेगम प्लान के तहत शौहर की गाड़ी से अपने प्रेमी के संग फरार हो गई थी. हालांकि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई में उसे सिवान कोर्ट से बरामद कर लिया, जहां वह अपने प्रेमी के साथ कोर्ट मैरिज करने पहुंची थी. हालांकि पुलिस को भी सिवान कोर्ट से उसे लाने में पसीने छूट गये. क्योंकि, वह अपने प्रेमी के साथ जाने को लेकर अड़ गई.

Add

दुल्हन स्पष्ट रूप से अपने प्रेमी के साथ जाने का इरादा जताने लगी. मालूम हो कि बीती रात सहाजितपुर थाना क्षेत्र के पिपरपाती से बारात जनता बाजार के पंडितपुर आई थी, जहां निकाह के बाद दुल्हन गाड़ी में बैठ कर अपने शौहर के साथ ससुराल जा रही थी. तभी बीच रास्ते में दुल्हन के प्रेमी ने दुल्हन को गाड़ी से उतार लिया और अपने गाड़ी में लेकर फरार हो गया. इस मामले में लडके पक्ष वालों ने साहजितपुर थाना में दो लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई.

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दुल्हन को सिवान कोर्ट से बरामद कर लिया. लेकिन दुल्हन प्रेमी के साथ जाने की जिद पर अड़ी रही. सूत्रों की माने तो लड़की का वर्षो से उस लडके के साथ प्रेम प्रसंग था. जिसकी जानकारी लड़की अपने परिजनों को दी थी लेकिन लड़की के परिजन राजी नहीं थे. लड़की ने बताया कि उसके परिजन इस प्रेम प्रसंग को मानने के लिए तैयार नहीं थे और उसकी शादी जबरन कर दिया गया. इस मामले में पुलिस ने एक नामजद एवं एक अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर दुल्हन को बयान के लिए कोर्ट भेज दिया है.

Loading

48
E-paper चटपटी खबरें ब्रेकिंग न्यूज़