
GOPALGANJ DESK – गोपालगंज जिले के मांझागढ़ स्थानांतर्गत इमलिया गांव स्थित एक घर को चरण निशाना बनाया और शादी की तैयारी के लिए रखें पीतल के बर्तन, कपड़े व कीमती सामान के साथ सोने की मां दुर्गा की मूर्ति भी चुरा कर ले गए. घटना बीते दिन की बतलाई गई है. इस संबंध में पीड़ित महिला के द्वारा स्थानीय थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया है. वहीं, प्राथमिक की दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. इस चोरी के संबंध में मंझागढ थाना क्षेत्र के ईमलिया गांव निवासी स्वर्गीय अरुण किशोर सिंह की पत्नी प्रेमशीला देवी ने बताया कि गांव में अखाड़ा मेला के कारण बिजली गुल थी और

वह अपने पुराने घर को छोड़कर नए घर पर सोने चली गई थी. सुबह आई तो पता चला कि घर का ताला तोड़कर चोरों ने चोरी कर ली है. थाना को दिये गये अपने फर्द बयान में उनके द्वारा बताया गया है कि चोरों के द्वारा उनके पुराने घर का ताला तोड़कर घर में रखें सोने के मां दुर्गा की प्रतिमा, कई 10 क्विंटल पीतल का बर्तन, शादी की तैयारी के लिए रखें लहंगा, कपड़े चोरी किए गए. इसके साथ ही घर में रखें जमीन के कागजात और अन्य आवश्यक सामानों की भी चोरी कर ली गई है.

![]()

