CHHAPRA DESK – सोनपुर-बलिया रेलखंड के अलग-अलग स्टेशनों पर ट्रेन से गिरकर दो व्यक्ति की मौत हो गई. समाचार प्रेषण तक दोनों ही व्यक्ति के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. पहली घटना छपरा-सोनपुर रेलखंड के शीतलपुर रेलवे स्टेशन के पश्चिमी ढाला के समीप पोल संख्या 291/23-21 के मध्य घटी, जहां ट्रेन से गिरकर 35 वर्षीय एक युवक की मौत हुई है. सूचना के बाद सोनपुर रेल थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा,
जहां शव का पोस्टमार्टम कराये जाने के बाद पहचान के लिए सुरक्षित रखा गया है. वहीं दूसरी घटना छपरा-बलिया रेलखंड के रिविलगंज श्मशान घाट के रेलवे ट्रैक पर हुई. जहां ट्रेन से गिरकर एक वृद्ध की मौत मौके पर हुई है. मृतक की उम्र करीब 60 वर्ष बताई जा रही है. सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद पहचान के लिए सुरक्षित रखा गया है.