सोनपुर मेला बालक क्रिकेट प्रतियोगिता में सोनपुर रेलवे- 11 ने पटना- 11 को हराया

सोनपुर मेला बालक क्रिकेट प्रतियोगिता में सोनपुर रेलवे- 11 ने पटना- 11 को हराया

CHHAPRA DESK –  हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला आउटडोर खेल कार्यक्रम के तहत आज 1 दिसंबर को बालक क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू हुई. क्रिकेट संयोजक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में बिहार के कुल 12 टीमें भाग ले रही है. पांच दिवसीय अंतर प्रमंडल प्रतियोगिता के पहले दिन सोनपुर- 11 ( रेलवे) ने पटना 11 के साथ चार विकेट से संघर्षपूर्ण मैच में जीत दर्ज कर अगले राउंड में प्रवेश किया. पहले बैटिंग करते हुए पटना टीम 98 रन पर ऑल आउट हो गई.  यशवर्धन शुक्ला 23 रन बनाए जबकि रोनित कुमार 20 रन बनाकर आउट हुए, श्लोक 15 रंग का योगदान दिए. सोनपुर के तरफ से पुष्कर ने चार विकेट लेकर पटना के बैटिंग लाइन-अप को ध्वस्त कर दिया.

Add

सोनपुर-११ की ओर से शिवमणि ने 32 रन का योगदान दिया जबकि फैज़ अहमद ने महत्वपूर्ण 19 रन बनाकर सोनपुर को जीत दिलवाई. मैच अंतिम बॉल तक चली अंतिम ओवर में फ़ैज़ अहमद की घातक बल्लेबाजी के बदौलत सोनपुर चार विकेट से मैच जीत गया. जिला खेल पदाधिकारी शमीम अंसारी तथा दीपक कुमार सिंह, यशपाल कुमार, सुजीत कुमार ने टॉस कराकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. अंपायर की भूमिका में दिपक कुमार, जितेंद्र कुमार तथा स्कोरिंग यशपाल कुमार सिंह एवं सुजीत कुमार द्वारा किया गया. कमेंट्री रोहित कुमार के द्वारा किया गया.

इस अवसर पर मुख्य रूप से विभिन्न खेलों के संयोजक/अधिकारी उपस्थित रहे जिला खेल पदाधिकारी शमीम अंसारी, सुनील कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह , यशपाल कुमार सिंह,दिपक कुमार सिंह, किशोर कुणाल, मृत्युंजय कुमार सिंह, नीलाभ गुंजन, सुजीत कुमार,पंकज कुमार चौहान, प्रमोद कुमार, गौरी शंकर जी रूपनारायण, खुशीनुदी कमाल,, मुकेश कुमार सिंह, सीमा कुमारी, मिल्टन, प्रियंका कुमारी,सर्वेश, सूरज, रामकृष्ण, प्रमोद कुमार,पवन कुमार सोनपुरीया,सुरेंद्र जी, सुरज, खुर्शीद आलम, यादानी जी सहित अन्य उपस्थित रहे. प्रतियोगिता का संचालन जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है. खिलाड़ियों में जोश और उत्साह देखने लायक है. प्रत्येक प्रमंडल पूरे ताकत के साथ खेल रही है ताकि उसका प्रमंडल हार न जाए. मैदान में दर्शकों की जयकारा तथा खिलाड़ियों का जोश पूरे वातावरण को खुशनुमा बना रही है.

 

Loading

56
E-paper खेल