CHHAPRA DESK – विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला में प्रतिदिन जहां संध्या पहर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. वही दिन में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. उसी क्रम में आज सारण जिला प्रशासन के सौजन्य से सोनपुर मेला में दिव्यांग एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता, शॉट पुट, डिसकस थ्रो, जैवलिन थ्रो की प्रतियोगिता का आयोजन हुआ.
इस प्रतियोगिता में दयाशंकर, रवि शर्मा, अभिमन्यु, आदित्य राज, रवि, आदित्य कुमार, मुजाहिदीन रशीद, धर्मेंद्र, अमित, गोपाल, सुधीर, संजीव कुमार, पप्पू कुमार, रमेश कुमार, चंचल कुमार, नीरज कुमार, मुन्ना कुमार, सुनील कुमार, ऋषि, मिथिलेश ने उम्दा खेल का प्रदर्शन किया. विभिन्न खेल स्पर्धा में विजेता खिलाड़ियों को जिला खेल पदाधिकारी शमीम अंसारी के द्वारा पुरस्कृत किया गया. प्रतियोगिता को संचालित करने में सोनपुर मेला खेलकूद प्रतियोगिता के संयोजक डॉ राजेश शुभांगी, दिव्यांग एथलेटिक्स प्रतियोगिता के आयोजन में अमित कुमार सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. वहीं तकनीकी पदाधिकार सुजीत कुमार, सर्वेश कुमार, सुनील कुमार, रंजीत कुमार, खुर्शीद आलम ने सहयोग प्रदान किया.