सोनपुर मेला में खेला : विभिन्न थियेटरों से मुक्त कराई गई पांच नाबालिग नर्तकियां ; काउंसलिंग के बाद खुलेगा राज

सोनपुर मेला में खेला : विभिन्न थियेटरों से मुक्त कराई गई पांच नाबालिग नर्तकियां ; काउंसलिंग के बाद खुलेगा राज

CHHAPRA DESK –   सोनपुर मेला में हो और थिएटर ना हो तो मेला की महक फीकी हो जाती है. वहीं थिएटर में खेला कैसे ना होई. इसी क्रम में गुप्त सूचना एवं राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के सदस्य प्रियंक कानूनगो के पत्र के आलोक में वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार हरिहरनाथ थाना पुलिस टीम, छपरा से नारायणी सेवा संस्थान, दिल्ली एवं पश्चिम बंगाल से रेस्कयू फाउन्डेशन की टीम एवं मिशन मुक्ति फाउन्डेशन के सदस्यों की संयुक्त टीम ने सोनपुर मेला में चल रहे विभिन्न आर्केस्ट्राओं का विधिवत घेराबंदी कर छापामारी किया गया. छापामारी के क्रम में जबरन प्रताड़ित कर आर्केस्ट्रा में नृत्य करवाये जाने वाली 05 नाबालिग नर्तकियों को मुक्त कराया गया. जिनमें उत्तर प्रदेश-02, मध्यप्रदेश-01, छत्तीसगढ़ 01 एवं नेपाल-01 लड़की शामिल है.

इस संबंध में हरिहरनाथ थाना कांड सं0-127/25 दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में मई 2024 से अबतक सारण जिलान्तर्गत कुल 279 लड़कियों को अनैतिक देह व्यापार से मुक्त कराकर 35 कांड दर्ज करते हुए 93 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है. उल्लेखनीय है कि महिलाओं के साथ हो रहे शोषण के खिलाफ सारण पुलिस द्वारा ‘आवाज दो अभियान चला कर लगातर कार्रवाई की जा रही है. यदि आप या आपके आसपास कोई महिला इस तरह की समस्याओं से जुझ रही है, तो ‘आवाज दो हेल्पलाईन नं0-9031600191 से अपनी बात पुलिस तक पहुंचाएं.

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़