CHHAPRA DESK – सोनपुर मेला में बिकने वाले मिठाई एवं खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता पर भी जिला प्रशासन के द्वारा विशेष नजर रखी जा रही है. जिसकी निगरानी को लेकर सारण जिला खाद्य संरक्षा अधिकारी सह अभिहित अधिकारी (छपरा, सिवान, गोपालगंज) नारायण राम को नियुक्त किया गया है. वहीं खाद्य संरक्षा अधिकारी के द्वारा प्रतिदिन मेले में लगने वाले मिठाई दुकानदारों एवं होटलों पर निगरानी रखी जा रही है.
उसी क्रम में आज उनके द्वारा करीब आधा दर्जन दुकानों से खाद्य पदार्थों का सैंपल कलेक्ट कर जांच के लिए पटना भेजा गया है. इस विषय पर खाद्य संरक्षा अधिकारी नारायण राम ने हलचल न्यूज़ को बताया कि सोनपुर मेला शुरू होने के बाद जिला प्रशासन के निर्देश पर उनके द्वारा अभी तक दर्जनों दुकानों से मिठाई एवं अन्य खाद्य पदार्थों का सैंपल कलेक्ट कर पटना के अगमकुआं स्थित संयुक्त खाद्य एवं औषधि प्रयोगशाला भेजा जा रहा है.
उन्होंने बताया कि मिले में लगने वाले साठ दुकानों का उनके द्वारा निरीक्षण किया जा चुका है. जिसमें 40 खाद्य पदार्थों का सैंपल उनके द्वारा कलेक्ट कर जांच के लिए भेजा गया है. उन्होंने बताया कि अगर खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता में दोष पाया जाता है तो उन दुकानदारों के ऊपर खाद्य संरक्षा मानक अधिनियम 2006 के तहत सुसंगत धाराओं में कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वहीं जांच को लेकर वैसे दुकानदारों में हड़कंप भी मचा हुआ है.