सोनपुर मेला प्रमंडलीय योगा प्रतियोगिता में पटना प्रथम तो भागलपुर व सारण क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे

CHHAPRA DESK –  सोनपुर डाकबंगला खेल मैदान में आज अंतर प्रमंडल योगा प्रतियोगिता का शुभारंभ समारोहपूर्वक किया गया. योगा संयोजक मृत्युंजय कुमार सिंह, यशपाल कुमार सिंह तथा दीपक कुमार सिंह से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता शुरू कराया. अपने संबोधन में डॉ रत्नेश कुमार सिंह ने कहा कि विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला के ऐतिहासिक परम्परा के तहत जिला प्रशासन द्वारा आयोजित सोनपुर मेला आउटडोर खेल कार्यक्रम के तहत आयोजित अंतर प्रमंडल खेलकूद युवाओं में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के साथ साथ खेलकूद के बढ़ावा का सशक्त माध्यम है. जिसमें अनुशासन एवं आपसी भाईचारा को मजबूती मिलती है. वहीं यशपाल सिंह ने कहा कि योगा करने से हमारा स्वास्थ्य ही निरोग नहीं होता, बल्कि हमारा समाज भी निरोग होता है.

Add

जब हमारा समाज निरोग होगा, तो हमारा जिला, फिर राज्य और इसी तरह हमारा देश भी निरोग होगा. इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को कम-से-कम आधे घंटे तो अवश्य योगा करना चाहिए. आसन की अच्छी तरह जानकारी नहीं भी है तो कम-से-कम सूर्य आसन तो अवश्य करना चाहिए. इस अवसर पर मुख्य रूप से सुनील कुमार सिंह, पंकज कुमार चौहान, किशोर कुणाल, सुशील कुमार सिंह, दीपक कुमार सिंह, रोबिन, नीलाभ गुंजन, रूपनारायण, रामबाबू पांडे, सर्वेश, मिल्टन, मुकेश कुमार, खुर्शीद आलम सीमा कुमारी, अकमल अजादानी सहित अन्य उपस्थित थे. योगा के मुख्य निर्णायक विवेक कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पटना को मिला है. जबकि, भागलपुर को द्वितीय एवं सारण को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है.

i

Loading

67
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़