सोनपुर मेला व कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान पर विधि व्यवस्था को ले सारण प्रमंडल आयुक्त तथा तिरहुत प्रमंडल आयुक्त ने संयुक्त बैठक कर दिया निर्देश

सोनपुर मेला व कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान पर विधि व्यवस्था को ले सारण प्रमंडल आयुक्त तथा तिरहुत प्रमंडल आयुक्त ने संयुक्त बैठक कर दिया निर्देश

 

CHHAPRA DESK –  सारण प्रमंडल आयुक्त तथा तिरहुत प्रमंडल आयुक्त की संयुक्त अध्यक्षता में आज आगामी सोनपुर मेला तथा कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण, यातायात नियंत्रण तथा अन्य कार्यों के सफलतापूर्वक संचालन के परिप्रेक्ष्य में एवं सारण तथा वैशाली जिले द्वारा कराए जा रहे कार्यों के समन्वय के बिंदु पर नगर परिषद, सोनपुर के सभागार में बैठक आयोजित की गई. विधानसभा आम निर्वाचन एवं कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान दोनों कार्यक्रमों के एक साथ आयोजित किए जाने के कारण दोनों जिलों के क्षेत्रांतर्गत यातायात प्रबंधन को पूर्ण रूप से सुदृढ करने,

Add

विधि व्यवस्था का संधारण, आमजनों के आवागमन की सुविधा, सभी घाटों पर सभी आवश्यक व्यवस्था, समुचित प्रकाश की व्यवस्था, बैरिकेडिंग की व्यवस्था, गंडक नदी में SDRF एवं नाव/गोताखोर की प्रतिनियुक्ति के संबंध में अविलंब आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. उक्त बैठक में पुलिस उप महानिरीक्षक, सारण सहित जिलाधिकारी, सारण/वैशाली तथा वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी/अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सोनपुर एवं दोनों जिलों के अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी उपस्थित रहे.

Loading

81
E-paper प्रशासन ब्रेकिंग न्यूज़